MPPSC: उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, 9 विभागों में होगी नियुक्ति, यहां देखें डिटेल्स

Kashish Trivedi
Published on -

MPPSC Recruitment 2023 : उम्मीदवारों के लिए बड़ी सूचना है। दरअसल प्रदेश में 100000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। अगस्त 2023 तक इन प्रक्रियाओं को पूरा करना है। इसके लिए विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा चुकी है। वहीं एमपीपीएससी द्वारा अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जारी अधिसूचना के तहत विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन सूचनाओं को ध्यान से पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही संबंधित भर्ती परीक्षाओं के लिए तय तिथि पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां पर लिंक भी उपलब्ध कराई जा रही है।

पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी रिक्त पदों की भर्ती 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग के पशु चिकित्सा सहायक और पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी रिक्त पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल से शुरू होंगे वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई 2023 निर्धारित कर दी गई है।

अन्य जानकारी के लिए देखें नोटिफिकेशन

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”438263″ /]

सहायक संचालक तकनीकी पदों के लिए भी आवेदन

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एक नवीन नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत तकनीकी शिक्षा कौशल विकास और रोजगार विभाग के अंतर्गत प्राचार्य प्रथम श्रेणी, उप संचालक प्राचार्य द्वितीय श्रेणी और सहायक संचालक तकनीकी पदों के लिए भी आवेदन की मांग की गई है।

आवेदन करने की तिथि 3 अप्रैल 2023 से शुरू होगी वही आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई 2023 निर्धारित की गई है इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संबंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ सकते हैं वही अहर्ता आवेदन शुल्क सहित पदों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यहां देखें नोटिफिकेशन

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”438264″ /]

 

युवा कल्याण अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रशासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 मई को शुरू होगी वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 6 पद पर भर्ती आयोजित की जाएगी।

यहां देखें नोटीफिकेशन

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”438265″ /]

सहायक संचालक रेशम भर्ती अधिसूचना

एमपीपीएससी द्वारा कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के सहायक संचालक रेशम के रिक्त पदों की भर्ती हेतु प्रक्रिया शुरू की गई है इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू होगी वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून निर्धारित की गई है। इसके लिए कुल 2 पदों पर भर्ती आयोजित की जानी है।

यहां देखें नोटिफिकेशन

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”438267″ /]

खनिज अधिकारी भर्ती नोटिफिकेशन

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा खनिज साधन विभाग खनिज अधिकारी रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 मई से शुरू होगी वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून निर्धारित की गई है। ऐसे साथी नवीन दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं कुल 5 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

यहां देखे नोटिफिकेशन

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”438269″ /]

जिला सांख्यिकी अधिकारी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा योजना आर्थिक और सांख्यिकी विभाग द्वारा सहायक संचालक जिला सांख्यिकी अधिकारी रिक्त पदों के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मई से शुरू होंगे वही आवेदन करने की तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। कुल 3 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन यहां देख सकते हैं।

यहां देखें नोटिफिकेशन

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”438270″ /]

वरिष्ठ चिकित्सक होम्योपैथिक वरिष्ठ होम्योपैथिक रिक्त पदों पर प्रक्रिया

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक होम्योपैथिक वरिष्ठ होम्योपैथी रिक्त पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू होगी वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई निर्धारित की गई है कुल 1 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन यहां देख सकते हैं।

देखें नोटीफिकेशन

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”438266″ /]

सिस्टम एनालिस्ट भर्ती नोटिफिकेशन

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वाणिज्य कर विभाग हेतु सिस्टम एनालिस्ट रिक्त पदों के लिए भर्ती आयोजित की गई है इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू होगी वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की गई है इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन के जरिए अन्य प्रक्रिया देख सकते हैं। कुल 2 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए यहां नोटिफिकेशन देखें

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”438271″ /]

 


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News