MPPSC Recruitment, MPPSC 2023, MPPSC Result : एमपीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना हैं। विभिन्न परीक्षाओं के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। एक तरफ जहां परीक्षा की तारीख में संशोधन किया गया है। वहीं दूसरी तरफ चिकित्सा अधिकारी परीक्षा के लिए चयन सूची और प्राप्तांक सूची जारी कर दी गई है। उम्मीदवार इसे ऑफिशल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
यूनानी चिकित्सा परीक्षा 2021 : प्राप्तांक सूची और चयन सूची जारी
एमपीपीएससी द्वारा यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2021 के लिए प्राप्तांक सूची और चयन सूची जारी की गई है। 28 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2022 को किया गया था। लिखित परीक्षा परिणाम की घोषणा 1 जून 2023 को की गई थी।
वही 1 सितंबर 2023 को परीक्षा के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। इसके बाद अब उम्मीदवारों की चयन सूची और प्राप्तांक सूची जारी की गई है। 87 फीसद पर प्राप्तांक सूची और चयन सूची जारी की गई है।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”520989″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”520990″ /]
कराधान सहायक परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन
वही एमपीपीएससी द्वारा कराधान सहायक परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन 30 सितंबर 2022 को जारी किया गया था। कुल 100 पदों पर रिक्तियां आयोजित की जानी है। इसके लिए परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
बता दे कि इसके लिए परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को होना था लेकिन अपरिहार्य कर्म से अब इस परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2024 समय दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक एक सत्र में निर्धारित परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 15 फरवरी 2024 को जारी किए जाएंगे।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”520991″ /]