Wed, Dec 24, 2025

MPPSC 2023 : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, परीक्षा परिणाम जारी, 128 पदों पर होनी है भर्ती, यहां करें डाउनलोड

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MPPSC 2023 : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, परीक्षा परिणाम जारी, 128 पदों पर होनी है भर्ती, यहां करें डाउनलोड

MPPSC 2023, MPPSC Recruitment : एमपीपीएससी के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। उम्मीदवारों के लिए भर्ती परीक्षा की रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रिजल्ट की लिंक यहां उपलब्ध कराई जा रही है।

शिशु रोग विशेषज्ञ भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा क

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत शिशु रोग विशेषज्ञ भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्य रिजल्ट 87% पर जारी किए गए हैं जबकि 13% अनुपूरक सूची के लिए आरक्षित रखा गया है। वहीं 87% मुख्य सूची में कुल 83 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है।

128 पदों पर भर्ती

17 अगस्त 2022 को जारी किए गए विज्ञापन के तहत लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा शिशु रोग विशेषज्ञ के कुल 128 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। वहीं इसके लिए 21 जून से 23 जून तक इंटरव्यू आयोजित किए गए थे। वही अब इसके लिए रिजल्ट की भी घोषणा कर दी गई है।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”481010″ /]

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”481011″ /]