MPPSC Recruitment, MPPSC 2023 : एमपीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल कई पदों पर निकली भर्ती के लिए विभिन्न नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। वही आयुष विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां लिंक उपलब्ध कराई जा रही है।
व्याख्याता द्रव्य गुण के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी
आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा व्याख्याता द्रव्य गुण के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जारी विज्ञापन के तहत आवेदन पत्र ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन पत्र 18 अगस्त 2023 दोपहर 12:00 बजे से शुरू होंगे। वही 17 सितंबर 2023 दोपहर 12:00 बजे तक आवेदन की पात्रता होगी। आयोग कार्यालय में अभिलेख सहित आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है। वहीं आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के संबंध में की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार का कार्य 20 अगस्त से 19 सितंबर दोपहर 12:00 बजे तक ऑनलाइन किया जा सकेगा। प्रति त्रुटि सुधार ₹50 शुल्क का भुगतान करना होगा।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”481444″ /]
व्याख्याता क्रिया शारीर के लिए रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी
इसके अलावा मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग द्वारा व्याख्याता क्रिया शारीर के लिए रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त से शुरू होंगे जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2023 रखी गई है। आलेख जमा करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी के माध्यम से की जाएगी। वही त्रुटि सुधार का कार्य 20 अगस्त से 19 सितंबर के बीच किया जाएगा।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”481445″ /]
चिकित्सा अधिकारी: 1456 पदों पर भर्ती
चिकित्सा अधिकारी के पद पर उम्मीदवारी निरस्त किए जाने को लेकर सूचना प्रकाशित की गई है। कुल 1456 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 87% पर रिजल्ट की घोषणा की गई थी। अब कुछ उम्मीदवारों की गई है इसके लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। उम्मीदवारी निरस्त करने के कारण का भी जिक्र किया गया है।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”481446″ /]