MPPSC 2023 : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, राज्य सेवा परीक्षा पर नई अपडेट, जल्द जारी होगी इंटरव्यू की तारीख, 596 पदों पर होनी है भर्ती

Kashish Trivedi
Published on -

MPPSC 2023 : एमपीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। राज्यसेवा परीक्षा को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। इसी बीच एक बार फिर से राज्यसेवा परीक्षा के इंटरव्यू को लेकर नई अपडेट सामने आई है। आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 और 20 के इंटरव्यू की तैयारी की जा रही है। इससे पहले राज्य सेवा मुख्य परीक्षा और विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है।

राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू की तैयारियां शुरू कर दी गई है। तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रवक्ताद्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू की तैयारी एमपीपीएससी द्वारा की जा रही है। बता दे कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जी सेवा परीक्षाओं के इंटरव्यू or फाइनल रिजल्ट को लेकर अभी हाल ही में 2 से अधिक मीटिंग बुलाई गई थी।

विभिन्न बैठक में कुछ मापदंड तय किए गए थे। पहली बैठक में तय किया गया था कि 2019 के इंटरव्यू सहित उसके रिजल्ट की घोषणा पहले की जाएगी। इसके साथ ही निर्धारित क्रम के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू और रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

87:13 फार्मूले पर तैयार किए जा रहे रिजल्ट

हालांकि मध्यप्रदेश में राज्य सेवा परीक्षा 2019 का मामला लगातार उलझता जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में फिर से तय किया गया है कि पहले राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। निर्धारित 87-13 फार्मूला के आधार पर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही राज्य सेवा परीक्षा 2019 मुख्य परीक्षा के रिजल्ट इंटरव्यू आदि की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार एमपीपीएससी के रिजल्ट 87:13 फार्मूले पर तैयार किए जा रहे है।

596 पदों पर भर्ती जल्द

वहीं पदों की संख्या की बात करें तो मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के 2019 के राज्य सेवा परीक्षा के लिए कुल 336 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है जबकि 2020 के राज्य सेवा परीक्षा के लिए कुल 260 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसी बीच 596 पदों पर भर्ती को पूरी करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इसमें थोड़ा अधिक समय लग सकता है। लेकिन जल्दी राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू की तारीखों की घोषणा की जा सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News