MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

MPPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2017 पर नई अपडेट, इन 2 विषयों की संशोधित पुनरीक्षित चयन सूची जारी

Written by:Pooja Khodani
Published:
MPPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2017 पर नई अपडेट, इन 2 विषयों की संशोधित पुनरीक्षित चयन सूची जारी

mppsc

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC 2017: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है।आयोग इंदौर द्वारा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2017 (assistant professor examination 2017) की वनस्पति शास्त्र और रसायन शास्त्र की संशोधित पुनरीक्षित चयन सूची (revised selection list of botany and chemistry ) को जारी कर दिया गया है।उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते है।

यह भी पढे.. Bank Holiday 2022: फटाफट निपटा लें जरूरी काम, जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, काम हो सकते है प्रभावित

दरअसल, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के फैसले के परिपालन में आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2017 की संशोधित चयन सूची जारी की गई हैं। इसी क्रम में दर्शनशास्त्र, चित्रकला, मनोविज्ञान,भूगोल एवं संस्कृत के बाद अब वनस्पति शास्त्र और रसायन शास्त्र विषय की संशोधित चयन सूची जारी की गई है। इसके साथ ही एमपीपीएससी द्वारा जारी अंतिम पुनरीक्षित चयन सूची दिनांक 4 सितंबर 2019 निरस्त हो गई है।इसकी लिस्ट नीचे दी गई है, उम्मीदवार लिंक पर क्लिक कर सारी जानकारी ले सकते है।

आदेश में कहा गया है कि आयोग के विज्ञापन क्रमांक 07//2047,/ दिनांक 42.42.2047 एवं समय-समय पर जारी शुद्धिपत्रादि, सूचनाओं आदि के सन्दर्भ में आयोजित सहायक प्राध्यापक ऑनलाईन परीक्षा – 207 के तहत्‌ उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत पदनाम – सहायक प्राध्यापक, वनस्पति शास्त्र के निम्नांकित तालिका में उल्लेखित रिक्त पदों की पूर्ति के लिए ऑनलाईन परीक्षा दिनांक 22 जून, 208 को आयोजित किये जाने के परिणामस्वरूप लिखित परीक्षा के प्राप्तांक + अतिथि विद्वान को देय वरीयता अंकों के योग के गुणानुक्रम के आधार पर क्रमांक 40422/05,/208/ चयन इन्दौर, दिनांक 25 फरवरी, 2024 के माध्यम से अंतिम पुनरीक्षित चयन सूची घोषित की गई थी।

यह भी पढे.. MP Government Jobs : युवाओं के पास बड़ा मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन आमंत्रित, जाने प्रक्रिया पात्रता और नियम

मान. उच्च न्यायालय, जबलपुर में निर्णित याचिका कमांक डब्ल्यूपी. 49393,/209 में पारित निर्णय दिनांक 29.04.2020, याचिका कमांक 538,//2027 में पारित निर्णय दिनांक 04.09.2024 के अनुपालन में म0प्र० शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विषयवार,/ श्रेणीवार विज्ञापित पदों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित 384 पदों के अनुरूप नवीन स्थिति के साथ पदों को पुनरीक्षित किया गया है।

MPPSC Assistant Professor Exam 2017- Revised Selection List botany and chemistry

http://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Revised_AP_2017_Chemistry_Dated_23_06_2022.pdf

http://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Revised_AP_2017_Botany_Dated_23_06_2022.pdf