MPPSC 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। लोक सेवा आयोग ने 2023 के लिए राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का नोटीफिकेशन जारी कर दी है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 6 अक्टूबर से शुरु हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तारीख 2 नवंबर 2023 को दोपहर 12 बजे तक है। जबकि आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने के लिए आयोग ने 4 नवंबर 2023 की तारीख तय की है। वहीं प्रत्येक गलती के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
परीक्षा का आयोजन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 रविवार को की जाएगी। परीक्षा को दो पालियों में पूरा किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी। जिसमें सामान्य अध्ययन का पेपर होगा। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से 4 बजकर 15 मिनट तक चलेगी। जिसमें सामान्य अभिरुचि का पेपर होगा। आपको बता दें परीक्षा का प्रवेश पत्र 8 दिसंबर को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
पदों का विवरण
एमपीपीएससी द्वारा राज्य वन सेवा के 139 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सहायक वन संरक्षक की रिक्तियों के लिए 13 पद और वन रेंजर की रिक्तियों के लिए 126 पद है।
आयु सीमा
सहायक वन संरक्षक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच और वन रेंजर के उम्मीदवारों की आयु 21 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आपको बता दें सहायक वन संरक्षक पद पर चयन किए गए उम्मीदवारों का वेतमान 56,100 से 1,77,500 रुपये तक हो सकता है। वहीं वन रेंजर पद पर चयन किए गए उम्मीदवारों का वेतनमान 36,200 से 1,14,800 रुपये तक हो सकता है। इसके साथ ही राज्य सरकार की अन्य सुविधाएं भी मिलेगी।