MPPSC : उम्मीदवारों के लिए अपडेट, इंटरव्यू की डेट घोषित, SFSE का रिजल्ट-कटऑफ भी जारी, 1 उम्मीदवारी निरस्त, 600 पदों पर होनी है भर्ती

Pooja Khodani
Published on -
MPPSC Exam 2024

MPPSC Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आयोग द्वारा राज्य अभियांत्रिकी परीक्षा 2021, राज्य सेवा परीक्षा 2019 एवं कंप्यूटर प्रोग्रामर परीक्षा 2021 के उम्मीदवारों के लिए सूचनाएं जारी की गई है।वही  राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए गए हैं।

कंप्यूटर प्रोग्रामर परीक्षा 2021- उम्मीदवारी निरस्त

मध्य प्रदेश शासन के गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विभाग के अंतर्गत कंप्यूटर प्रोग्रामर के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित करने से पहले यतींद्र सिंह गुर्जर की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है। एमपीपीएससी द्वारा सूचित किया गया है कि यदि उन्हें कोई आपत्ति है तो वह सूचना दिनांक 4 अगस्त से 7 दिवस के भीतर अपना आपत्ति अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके तहत 2 पदों को भरा जाना है।

राज्य अभियांत्रिकी परीक्षा 2021-इंटरव्यू डेट

मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आयोजित राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के तहत सहायक यंत्री यांत्रिकी एवं सहायक यंत्री विद्युत अथवा यांत्रिकी पद के साक्षात्कार दिनांक 28 दिन सोमवार को आयोजित किए जाएंगे। इंटरव्यू कॉल लेटर ऑफिशल वेबसाइट पर 21 अगस्त से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके तहत कुल 72 पदों को भरा जाना है।

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2019 

एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में राज्य स्तरीय सेवा संवर्ग के अधिकारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2019 के साक्षात्कार में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अभिलेखों का विवरण जारी किया गया है। इसके तहत 571 पदों को भरा जाना है। राज्य सेवा परीक्षा 2019 के रिक्त पदों के साक्षात्कार आयोग के ऑफिस में 9 अगस्त से आयोजित किए जा रहे हैं। सभी उम्मीदवारों के लिए online submission of seniority of posts अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वह ऑनलाइन सीनियरिटी ऑफ पोस्ट डॉक्यूमेंट की दो कॉपी इंटरव्यू के समय अपने साथ लेकर आएं। अग्रमान्यता प्रस्तुत करने के साथ ही इसकी दो प्रति इंटरव्यू के लिए अन्य उम्मीदवारों को अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके लिए 4 अगस्त से लिंक उपलब्ध कराए जाएंगे जिसके बाद उम्मीदवार अग्रमान्यता भर सकेंगे।

राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 -रिजल्ट जारी

आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के वन विभाग में अधिकारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत 22 पदों पर भर्ती की जानी है। आयोग द्वारा जारी परीक्षा परिणाम के साथ सूचित किया गया है कि, राज्य सेवा परीक्षा-2019 के संबंध में माननीय उच्च न्यायालयों में लंबित याचिकाओं के अंतरिम आदेशों के परिप्रेक्ष्य में एवं सामान्य प्रशासन विभाग (राज्य वन सेवा परीक्षा -2022 के अन्तर्गत विज्ञापित पदों का रिक्ति विवरण) के अनुसार आयोग द्वारा अपनी बैठक दिनांक 10.07.2023 के निर्णय क्र. 55 में उल्लेखित प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया गया हैं।

शाखा अधिकारी संपदा प्रबंधक- इंटरव्यू डेट

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शाखा अधिकारी संपदा प्रबंधक के पद पर इंटरव्यू के संबंधित सूचना के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। आयोग के निर्देश अनुसार शाखा अधिकारी संपदा प्रबंधक के विज्ञापित पदों पर परीक्षा परिणाम दो भागों में विभाजित किए जाएंगे। कुल 11 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। जिसके लिए मुख्य भाग 87% यानी 10 पदों पर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। वही रिक्तियों में मध्यप्रदेश के मूल निवासी दिव्यांगजन श्रेणी के लिए एक पद आरक्षित किया गया है।सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार सभी रिक्त पदों को मुख्य भाग और प्रावधिक भाग में विभाजित किया गया है। साक्षात्कार दिनांक 26 अगस्त शनिवार को एमपी लोक सेवा आयोग के ऑफिस में आयोजित किए गए हैं। इंटरव्यू कॉल लेटर 18 अगस्त अथवा उसके बाद से एमपी ऑनलाइन से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सुबह 9:00 बजे आयोग कार्यालय पहुंचना अनिवार्य होगा।

सभी भर्ती परीक्षाओं की लिंक

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Vigyapti_Computer_Programmer_dated_04-08-2023.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Vigyapti_SESE-2021_Interview_Schedule.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Vigyapti__State_Service_Exam_2019_Dated_04_08_2023.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Caveat_Result_State_Forest_Service_Pre_Exam_2022.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Cut_Off_Marks_SFSE_2022_Dated_04_08_2023.pdf

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News