भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC Exam 2022. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। आयोग द्वारा संपदा प्रबंधक, कंप्यूटर प्रोग्रामर और सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए शुद्धि पत्र जारी कर दिया है।इसके तहत 8 जून 2022 से एक बार फिर ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे, जिसकी लास्ट डेट 17 जून तक निर्धारित की गई है।
आयोग द्वारा जारी शुद्धि पत्र के अनुसार, संपदा प्रबंधक, कंप्यूटर प्रोग्रामर और सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का एक और मौका मिला है। इसके तहत शाखा अधिकारी / संपदा प्रबंधक गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल मध्य प्रदेश (एमपी हाउसिंग बोर्ड) परीक्षा 2021 ,कंप्यूटर प्रोग्रामर मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल परीक्षा 2021 ,सहायक लोक अभियोजक अधिकारी गृह विभाग मध्यप्रदेश परीक्षा 2021 उपरोक्त तीनों परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार दिनांक 8 जून 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की लास्ट डेट 17 जून 2022 तक निर्धारित की गई है। इसके तहत मध्य प्रदेश के निवासी और अन्य भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए दस दिनों का समय दिया गया है और इसी दौरान त्रुटि सुधार कर सकते है।इन भर्तियों के तहत आयु में छुट दी जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके उपरोक्त तीनों भर्ती परीक्षाओं के लिए सभी संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Exam Link-
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/CP_2021_Exam_Dated_30_05_2022.pdf
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/DSP_Radio_Exam_2021_Dated_30_05_2022.pdf
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Estate_Manager_info_dated_30_05_2022.pdf