MPPSC 2021-22: डेंटल-इंजीनियर सर्विस एग्जाम आज, प्रदेश में बने 106 सेंटर, 40000 उम्मीदवार होंगे शामिल

Pooja Khodani
Published on -
MPPSC Exam 2024

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। आज 3 जुलाई को राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 और दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा 2022  आयोजित की जा रही है।यह परीक्षा 12 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक चलेगी। इसके लिए  इंदौर, भोपाल, जबलपुर तथा ग्वालियर स्थित परीक्षा केंद्रों पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की OMR आधारित परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से आयोजित की जाएगी।

कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, जल्द बढ़ेंगे 2 और भत्ते! 20000 से 60000 तक बढ़ेगी सैलरी, जानें अपडेट्स

दोनों परीक्षाओं के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। प्रदेश में कुल 106 सेंटर बनाए है जहां पर 40 हजार स्टूडेंट एग्जाम देंगे।इससे पहले पीएससी ने स्टेट इंजीनियरिंग 2021 और डेंटल सर्जन भर्ती 2022 की परीक्षा 22 मई को रखी थी। इन परीक्षाओं की तैयारी हो चुकी थी, लेकिन परीक्षा से पहले ही उन आवेदकों के पक्ष में कोर्ट का फैसला आ गया जो कि रोजगार पंजीयन की अनिवार्यता के कारण आवेदन नहीं कर सके थे, जिसके चलते परीक्षाएं स्थगित करना पड़ी। कोर्ट के आदेश पर पीएससी ने रोजगार पंजीयन की अनिवार्यता खत्म करते हुए दोबारा से आवेदन शुरू किए गए थे और आज परीक्षा होने जा रही है।

हाई कोर्ट ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, 2 हफ्ते में होगा बकाए का भुगतान, राज्य सरकार को दिए ये आदेश

आयोग द्वारा State Engineering Service exam 2021 और Dental surgeon examination 2022 की तारीख की घोषणा पहले ही कर दी थी। विज्ञप्ति क्रमांक 4030 दिनांक 27 जून 2022 के अनुसार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 एवं दंत शल्य चिकित्सा परीक्षा 2022 का आयोजन निर्धारित तारीख 3 जुलाई 2022 दिन रविवार समय दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक किया जाएगा।उपरोक्त दोनों परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र दिनांक आज मंगलवार 28 जून 2022 से मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन इंदौर की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए थे और आज परीक्षा होने जा रही है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News