MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

MPPSC: 14 दिसंबर को फूड सेफ्टी अधिकारी भर्ती परीक्षा, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान, विभिन्न पदों पर होना है भर्ती

Written by:Pooja Khodani
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए है।
MPPSC: 14 दिसंबर को फूड सेफ्टी अधिकारी भर्ती परीक्षा, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान, विभिन्न पदों पर होना है भर्ती

MPPSC Recruitment 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा खाद्य सुरक्षा आधिकारिक भर्ती परीक्षा (MP Food Safety Officer ) 14 दिसंबर को राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से लेकर अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगी। अभ्यर्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा के एडमिट कार्ड 3 दिसंबर से जारी कर दिए गए है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपने लॉगिन विवरण भरकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है और अन्य जानकारी भी ले सकते है।

परीक्षा केन्द्र में क्या ले जा सकेंगे और क्या नहीं?

  • एमपीएससी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक,परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ केवल ई-प्रवेश पत्र, वैध पहचान पत्र, पेन, स्वयं का फोटोग्राफ (यदि आवश्यक हो), पानी की पारदर्शी बॉटल एवं अन्य कोई सामग्री जो ई-प्रवेश पत्र में निर्दिष्ट है, लाने की अनुमति होगी।
  • पेंसिल, रबर , व्हाइटनर, शॉर्पनर, ब्लेड, स्केल, बैग्स, मोबाइल फोन, पेनड्राइव, कैल्कुलेटर, पठन सामग्री, चाबी व एसेसरीज़ जैसे- बालों को बांधने वाले क्लचर, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक बैंड / चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, डिजिटल घड़ी, स्मार्ट घड़ी, एनालॉग घड़ी, कफलिंक, धूप का चश्मा, पर्स, टोपी, ब्लूटूथ, हैंडफी, आईटी. गैजेट्स जैसी वस्तुएं पूरी तरह से परीक्षा केन्द्र पर वर्जित है।
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या अन्य कोई ऐसे उपकरण जो संचार उपकरण के रूप में उपयोग किए जाते हैंलाइटर्स / माचिस बॉक्स, किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र तथा अन्य कोई कीमती सामान परीक्षा केन्द्र में लाने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा केन्द्र: इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर। इस भर्ती के माध्यम से 67 पदों को भरा जाएगा।

कितनी मिलेगी सैलरी: चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹36,200 से ₹1,14,800 के वेतनमान मिल सकते है। राज्य सरकार के नियमानुसार महंगाई भत्ता और अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।

सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2025 पर अपडेट

  • मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा सहायक अध्यापक परीक्षा 2025 कंप्यूटर विज्ञान विषय की परीक्षा के आयोजन के संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि 15.10.2025 के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक (कम्प्यूटर विज्ञान) परीक्षा-2025 के लिए विज्ञापन आयोग की वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर प्रकाशित किया गया था। उक्त परीक्षा हेतु परीक्षा योजना तथा पाठ्यक्रम पूर्व में निर्धारित सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर विज्ञान परीक्षा- 2024 अनुसार ही रहेगा।
  • परीक्षा दो सत्रों में 4 जनवरी 2026 को ऑफलाइन पद्धति से (OMR Sheet आधारित) आयोजित की जाएगी ।प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन सुबह 10 से 11:00 बजे और द्वितीय प्रश्न पत्र संबंधित विषय दोपहर 1 से 4:00 बजे होगा।परीक्षा के एडमिट कार्ड 26 दिसंबर 2025 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या एमपी ऑनलाइन से डाउनलोड किया जा सकते हैं।

https://mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/2025/AdmitCard/FSO25Login.aspx

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Vigyapti_AP_Computer_Science_Exam_2025_Dated_04_12_2025.pdf