MPPSC : उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, परीक्षा परिणाम की घोषणा, 111 पदों पर होनी है भर्ती, यहां देखें लिस्ट

MPPSC Result 2023 : एमपीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। परीक्षा के बाद एक बार फिर से परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा परिणाम दो भागों में जारी किया गया है। वहीं भाग A के तहत शारीरिक क्षमता परीक्षण साक्षात्कार हेतु प्राविधिक अहर्ता पाए गए कुल 276 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

111 पदों पर भर्ती

111 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके लिए रिजल्ट की घोषणा की गई है। परीक्षा परिणाम दो भागों में विभाजित किए गए। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई को जिला मुख्यालय इंदौर के केंद्र पर एक सत्र में हुआ था। मुख्य भाग 87% जबकि प्राविधिक भाग 13% ओबीसी और 14% अनारक्षित श्रेणी हेतु जारी किया गया है। वही ओबीसी के लिए कुल विज्ञापित पद 87 मानकर रिजल्ट की घोषणा की गई है।

276 अभ्यर्थियों का चयन

वही पदों की संख्या से 3 गुना समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया गया ।शारीरिक क्षमता परीक्षा और साक्षात्कार हेतु कुल 276 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। वहीं 18 अभ्यर्थी सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल दोनों में समान रूप से प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी के रूप में चुने गए हैं।

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां रिजल्ट के लिंक उपलब्ध कराई जा रही है। उम्मीदवार इस लिंक के जरिए रिजल्ट तक पहुंच सकेंगे।

रिजल्ट लिंक

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”428318″ /]

 


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News