भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपीपीएससी द्वारा कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया(MPPSC Recruitment process) आयोजित की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार (candidates) अपने योग्यता अनुसार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक तरफ जहाँ कई परीक्षाओं के नोटिफिकेशन (notification) जारी कर दिए गए हैं। वहीं विभिन्न परीक्षाओं के नोटिफिकेशन 1 से 2 दिनों में जारी होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों द्वारा बीमा चिकित्सा अधिकारी के 74 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू होगी। वही आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर रखी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन करने की पात्रता रखेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन शुरू होने की तिथि – 23 अगस्त
- आवेदन की अंतिम तिथि – 22 सितंबर 2022
- आवेदन में संशोधन के अंतिम तिथि – 24 सितंबर
पद
इसके लिए कुल 74 पदों पर आयोजित की जा रही है। जिसमें SC के लिए 4, ST के लिए 23 ओबीसी के लिए 42 और ईडब्ल्यूएस के 5 सीट तय किए गए।
उम्र
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 वर्षों की अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के माध्यम से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों का नोटिफिकेशन देखना बेहद आवश्यक है।
चयन
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
वेतनमान
वही उम्मीदवारों को 15600-39100+ 5400 ग्रेड पे सही छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन का लाभ दिया जाएगा। हालांकि सातवें वेतनमान में निर्धारित वेतनमान प्राप्त होंगे।
चिकित्सा अधिकारी भर्ती
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। परीक्षा की तारीख-समय तिथि का ऐलान किया गया है। इन परीक्षाओं के जरिए प्रदेश में 763 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष विभाग के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सहित होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी और यूनानी चिकित्सा अधिकारी के पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इन सभी पदों के लिए 763 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। जिसके लिए आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की परीक्षा 25 सितंबर के दिन दोपहर 12:00 से 3:00 तक आयोजित होगी।
वही होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के लिए परीक्षा 25 सितंबर को भोपाल के अलावा तीन केंद्रों पर आयोजित की जाएगी और यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा भी 25 सितंबर रविवार के दिन दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक इंदौर और भोपाल में आयोजित की जाएगी।
Anesthesiologist Vacancy
वहीं मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण अपडेट है। एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश के निश्चेतना विशेषज्ञ (Anesthesia Specialist) के 96 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 5 अक्टूबर से पहले इसके लिए आवेदन करने की पात्रता रखेंगे।
महत्त्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन शुरू करने की तिथि : 6 सितंबर
- आवेदन की अंतिम तिथि : 5 अक्टूबर
- अभिलेख सहित आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर
- आवेदन में संशोधन 11 सितंबर से 7 अक्टूबर
पद रिक्त
इसके लिए कुल 96 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। जिसमें अनारक्षित के 26 पद अनुसूचित जाति के 15 पद अनुसूचित जनजाति के 19 पद ओबीसी के 26 पद और EWS के 10 पद आरक्षित किए गए हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्षीय की अधिकतम 40 वर्ष होनी आवश्यक है। आयु गणना 1 जनवरी 2023 के माध्यम से की जाएगी।
वेतनमान योग्यता
वेतनमान योग्यता सहित अन्य अपडेट देखने के लिए उम्मीदवार MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
गाइनेकोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट
मध्य प्रदेश लोकसभा में अधिसूचना जारी की गई है। जिसके जरिए गाइनेकोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 7 अगस्त से 3 सितंबर तक के बीच आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे।
भर्ती
इसके लिए कुल 153 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 के माध्यम के बीच में 21 वर्ष, अधिकतम 40 वर्ष होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ₹2000 शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹1000 तय किए गए। भर्ती का नोटिफिकेशन उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।