भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC Exam 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है।मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2021 (State Service and Forest Service Preliminary Examination- 2021) को स्थगित करने से इंकार कर दिया है, ऐसे में परीक्षा अपने तय समय पर रविवार 19 जून को होगी।
इस परीक्षा में कुल 346 पदों में 283 पदों को स्टेट सर्विस एग्जाम के माध्यम से भरा जाएगा। वहीं स्टेट फॉरेस्ट सर्विस के जरिए 63 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 आयोजन दिनांक 19 जून 2022 को प्रातः 10 से 12 एवं दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक दो सत्रों में मध्य प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा।52 जिला मुख्यालयों में करीब 1,000 केंद्र बनाए जाएंगे।
पहला सत्र सुबह 10:00 बजे सामान्य अध्ययन और दूसरा सत्र दोपहर 2:15 बजे से सामान्य अभिरुचि परीक्षा का होगा।पहली शिफ्ट का रिपोर्टिंग टाइम 9:30 बजे रहेगा एवं परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा। जिसमें सामान्य अध्ययन का पेपर होगा। दूसरी शिफ्ट का रिर्पोटिंग टाइम 1:45 रहेगा एवं परीक्षा का समय दोपहर 2:15 से 4:15 तक होगा जिसमें जनरल एप्टीट्यूड का टेस्ट होगा।
यह भी पढे.. CM RISE SCHOOL: शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, पदस्थापना पर हाईकोर्ट की रोक, आयुक्त को दिए ये आदेश
एमपीपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा में प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा,जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर 1 से जनरल साइंस, इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, पॉलिटी जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।पेपर-2 में कंप्रीहेंशन, इंटरपर्सनल स्किल, लॉजिकल रीजनिंग जैसे विषयों से प्रश्न आएंगे।
इन परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन
- प्रवेश पत्र में शिवपुरी जिले के परीक्षा केंद्र क्रमांक 34/10 st.benedict school, भारती विद्यालय रोड, शिवपुरी गलती से ग्वालियर रोड, जीवन ज्योति आश्रम प्रिंट हो गया है। अतः परीक्षा केंद्र पर आवंटित समस्त उम्मीदवार St. benedicts school शिवपुरी पर ही उपस्थित रहे।
- प्रवेश पत्र में शहडोल जिले के परीक्षा केंद्र क्रमांक 34/12 st.Jude CM Higher Secondary Singhpur Road शहडोल गलती से Gortara प्रिंट हो गया है। अतः परीक्षा केंद्र पर आवंटित समस्त उम्मीदवार st.Jude CM Higher Secondary Singhpur Road शहडोल पर ही उपस्थित रहे।
- प्रवेश पत्र में अनूपपुर जिले के परीक्षा केंद्र क्रमांक 48/07 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर गलती से jaithari Area प्रिंट होने की सूचना दी गई थी। अतः परीक्षा केंद्र पर आवंटित समस्त उम्मीदवार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर पर ही उपस्थित रहे।
- यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। इस पेपर के लिए रिर्पोटिंग टाइम 9:30 बजे है। पहली शिफ्ट का पेपर 1st (GS) सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगा ।
- सेकंड शिफ्ट का रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:45 है , सेकंड शिफ्ट का पेपर (C-Sat) 2:15 बजे से 4:15 बजे तक होगा।
- परीक्षा के संबंध में कोई यात्रा भत्ता या अन्य खर्च का भुगतान नहीं किया जाएगा। एडमिट कार्ड के साथ-साथ सत्यापन के लिए मूल आईडी कार्ड भी लेकर आना होगा। इनमें आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस अन्य शाामिल हैं। आईडी और कॉल लेटर और एडमिट कार्ड पर नाम बिल्कुल एक जैसा होना चाहिए।
- एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके ही एग्जाम हॉल में जाएं। एग्जाम हॉल में अपनी सीट पर, अपना रोल नंबर ध्यान से देखकर ही बैठे और एकदम रिलैक्स रहें।
- ऑफलाइन एग्जाम में सबसे इंपोर्टेंट OMR Sheet होती है। इससे अच्छी तरह से समझने के बाद ही भरे और अगर आपको कोई जानकारी भरना नहीं आ रहा तो आप इनविजीलेटर से दो-तीन बार पूछ लें परंतु इसमें किसी भी प्रकार की गलती ना करें।
- ओएमआर शीट में गलती करने पर आपकी आंसर की कंप्यूटर द्वारा चैक नहीं की जाएगी और आप एग्जाम देने के बाद भी एग्जाम से बाहर हो जाएंगे। इसलिए इसे बड़े ध्यान से भरें।
- Mppsc State Service Exam में फर्स्ट पेपर Cut off based है जबकि सेकंड पेपर से क्वालिफाइंग ही हैं। पहले उस part को सॉल्व करें जो आपको क्वालिफाईड करवा सकता है, इसके बाद बाकी का पेपर सॉल्व करें।