MPPSC Recruitment 2024 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा-2022,कराधान सहायक परीक्षा 2022 ,राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा और सहायक पंजीयक (औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग) परीक्षा 2023 के संबंध में अहम सूचना जारी है। इसके तहत इन भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू की डेट, सिलेबस और प्रश्नोतर पर आपत्ति दर्ज कराने के संबंध में अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।इन सभी भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से विभिन्न पदों को भरा जाएगा।
कराधान सहायक परीक्षा 2022 इंटरव्यू डेट
MPPSC द्वारा कराधान सहायक परीक्षा 2022 के पद के लिए साक्षात्कार आयोजन किए जाने संबंधी सूचना जारी की हैं।इसके तहत कराधान सहायक पद हेतु साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 22.07.2024 से 30.07.2024 तक कुल 07 दिवसो में आयोजित किए जाना सुनिश्चित किए गए है। उपरोक्त पद हेतु आयोग द्वारा योग्य आवेदकों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट से दिनांक 12.07.2024 से डाउनलोड कर सकते हैं। साक्षात्कार दिवस को प्रातः 09:30 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। समस्त आवेदक साक्षात्कार पत्र में दर्शित शर्तो का गहनता से परीक्षण कर उसका पालन करना सुनिश्चित करें। इसके तहत कुल 100 पदों पर रिक्तियां आयोजित की जानी है।
सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 के लिए आपत्ति आमंत्रित
- MPPSC द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए प्रश्नोत्तर आपत्ति आमंत्रण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वनस्पति शास्त्र के बाद अब हिंदी विषय के लिए आपत्ति आमंत्रित की गई है जिसकी लास्ट डेट 9 जुलाई है।जो उम्मीदवार ऑनलाइन दावे आपत्ति प्रस्तुत करना नहीं चाहते हैं वह एमपी ऑनलाइन सेवा केंद्र जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।वही वनस्पति शास्त्र के उम्मीदवारों के लिए 6 जुलाई 2024 तक आपत्ति दर्ज की जा सकती है।
- बता दे कि सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के माध्यम से 826 पदों को भरा जाना है। इसमें बाटनी (126), कामर्स (124), अंग्रेजी (200), हिन्दी (116), इतिहास (77), गृह विज्ञान (42), गणित (124), संस्कृत (17) शामिल है। वहीं, 129 खेल अधिकारी और 200 ग्रंथपाल के पद रखे हैं।
सहायक पंजीयक परीक्षा 2023 सिलेबस
- सहायक पंजीयक (औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग) परीक्षा 2023 – परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है।परीक्षा का आयोजन एक सत्र में 03 घंटे की अवधि का होगा।चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में एक प्रश्न पत्र की ऑफलाइन पद्धति परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
- मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सामान्य ज्ञान तथा कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान से खंड ‘अ’ में 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे तथा खंड ‘ब’ में विषय सोसायटी प्रबंधन से संबंधित प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। इस प्रकार प्रश्न पत्र में खण्ड ‘अ’ तथा ‘ब’ मिलाकर 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न 03 अंको का होगा, इस तरह प्रश्न पत्र के पूर्णांक 450 अंक होंगे।
- प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रकार का होगा। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर हेतु चार विकल्प (A,B,C,D) होंगे। अभ्यर्थी को उक्त विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करना होगा।
- प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे भाग (अ) सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र में 40% अंक एवं भाग (ब) विषय से संबंधित अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को 40% अंक पृथक-पृथक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इस प्रकार मेरिट दोंनों खंडों के अंकों को जोड़कर बनेगी।
- अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं निःशक्तजन श्रेणी के आवेदकों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु परीक्षा के दोनों भांग में 10-10% अंकों की छूट दी जाएगी इस प्रकार उक्त श्रेणी के आवेदकों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु न्यूनतम 30% अंक खंड ‘अ’ तथा खंड ‘ब’ में पृथक-पृथक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
- परीक्षा में ऋणात्मक मूल्यांकन (3R-W)- प्राप्तांक पद्धति से होगा।{R= सही उत्तरों की संख्या, W = गलत उत्तरों की संख्या} साक्षात्कार 50 अंकों का होगा। साक्षात्कार हेतु कोई न्यूनतम उत्तीर्णांक निर्धारित नहीं हैं।
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 इंटरव्यू
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा के अंतर्गत सहायक यंत्री (विद्युत / यांत्रिकी) के साक्षात्कार 2021 के लिए साक्षात्कार पत्र (INTERVIEW CALL LETTER) जारी कर दिए गए हैं।उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत सहायक यंत्री (विद्युत / यांत्रिकी) पद के साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 10.07.2024 से 12.07.2024 तक कुल 03 दिवस में आयोजित किए जाना सुनिश्चित किए गए है।राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के तहत लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सहायक यंत्री (विद्युत) के कुल – 28 पद, मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अंतर्गत सहायक यंत्री (विद्युत) के कुल 02 पद एवं जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सहायक यंत्री (विद्युत / यात्रिकी) के कुल – 06 पद विज्ञापित किए गए है।इस प्रकार कुल विज्ञापित पदों की संख्या – 36 है।
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Taxation_Assistant_Exam_2022_Dated_03_07_2024.pdf
https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/Attestation/Home/Home.aspx