MPPSC : उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती, अधिसूचना जारी, इस परीक्षा के लिए 8 अप्रैल को उपलब्ध होंगे एडमिट कार्ड
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 15600 से लेकर 39100 रुपए वेतनमान के रूप में उपलब्ध करवाए जायेंगे।
MPPSC Recruitment 2023 : एमपीपीएससी के उम्मीदवारों की महत्वपूर्ण सूचना है। विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के तहत कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट एमपीपीएससी पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होगी। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई निर्धारित की गई है।
इन पदों पर होगी भर्ती
10 अप्रैल से शुरू होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में 80 विभिन्न पदों को भरा जाएगा। वेटनरी असिस्टेंट सर्जन और अन्य पद को भी इसमें शामिल किया गया है।
संबंधित खबरें -
शैक्षणिक योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही शैक्षणिक अहर्ता के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
वेतनमान
चयनित अभ्यर्थियों को 15600 से लेकर 39100 रुपए वेतनमान के रूप में उपलब्ध करवाए जायेंगे।
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किए गए हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 का शुल्क अदा करना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भुगतान में छूट दी गई है। इन उम्मीदवारों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार सहित मूल दस्तावेज सत्यापन से किया जाएगा।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (विशेष परीक्षा) पर विज्ञप्ति
इधर राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 की विशेष परीक्षा के लिए शुद्धि पत्र जारी किया गया है। राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 विशेष परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 तक 1 सत्र में किया जाएगा।
इसके लिए 4 परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं। जबलपुर, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इसके लिए एडमिट कार्ड 8 अप्रैल से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।