MPPSC Recruitment 2025 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। आयोग ने परिवहन विभाग में सब इंस्पेक्टर (Transport Vehicle Transport Sub Inspector), रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी और लास्ट डेट 19 जुलाई 2025 दोपहर 12:00 बजे तक है।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।ऑनलाइन एप्लीकेशन में सुधार 24 जून से 20 जुलाई तक किया जा सकता है। परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।

MPPSC RTO Recruitment 2025
कुल पद: 35
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष।आयु की गणना दिनांक 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में की जाएगी।
योग्यता: – ऑटोमोबाइल/मेकेनिकल विषय में उपाधि अथवा किसी भी विषय में स्नातक उपाधि के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ऑटोमोबाइल/मेकेनिकल विषय मे डिप्लोमा।मोटर साइकिल/मोटर/भारी मालयान/भारी यात्रीयान चलाने का ड्रायविंग लायसेंस होना आवश्यक है। केंद्र सरकार या राज्य सरकार की किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है।अभ्यर्थी का शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए।
आवेदन शुल्क: एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के लिए 500 रुपये का शुल्क लागू होगा।
सीना-ऊचाई: सामान्य वर्ग तथा अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यार्थी की ऊचाई 1.68 मीटर तथा सीना 84 से.मी. (बिना फुलाए) और 89 से.मी. (फुलाकर) होना चाहिए।अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थी की ऊचाई 1.60 मी तथा सीना 76 से.मी. (बिना फुलाए) और 81 से.मी. (फुलाकर) होना चाहिए ।महिला अभ्यर्थी की ऊचाई 1.55 मीटर होना चाहिए। सीने की माप महिला अभ्यर्थी के लिये लागू नहीं होगा।अभ्यर्थी की दोनो आखों की सामान्य दृष्टि अर्थात् 6/9 तथा एक आंख से 6/12 होना चाहिए, उसमें रंगो को पहचानने की क्षमता होना चाहिए।
वेतनमान :5200-20200 + 2800 ग्रेड पे।