MPPSC: इन पदों पर निकली भर्ती, 10 जनवरी से आवेदन, अप्रैल में परीक्षा, जानें आयु-पात्रता

Pooja Khodani
Updated on -
MPPSC state engineering service exam 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2021) पाने का सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC Recruitment 2021) ने  राज्य सेवा के कुल 283 पदों पर भर्ती  निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 से शुरु होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इसके  लिए एडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2022 तक जारी किया जा सकता है।

मध्य प्रदेश में निरस्त होंगे पंचायत चुनाव! शिवराज कैबिनेट बैठक में हुआ ये बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission)  के माध्यम से राज्य सेवा के कुल 283 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को होगी। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी दोपहर 12 बजे से 9 फरवरी 2022 रात्रि 12 बजे तक किये जा सकते हैं। इनमें डिप्टी कलेक्टर के 27 और डीएसपी के 15 पद सम्मिलित हैं। कुल विज्ञापित पदो के पन्द्रह गुना अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होते हैं। इस तरह 283 के 15 गुने अर्थात् लगभग 4245 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होकर मुख्य परीक्षा में पहुंचेंगे। तीसरे चरण के रूप में साक्षात्कार होगा।

MPPSC Recruitment 2021

कुल पद-282

पदों का विवरण-

  • डिप्टी कलेक्टर के 27।
  • डीएसपी के 15 पद
  • वाणिज्य कर अधिकारी के 2।
  • जिला पंजीयक का 1।
  • सहायक संचालक के 20।
  • सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक सहकारिता संस्थाएं के 6।
  • श्रम पदाधिकारी के 2।
  • मुख्य नगरपालिका अधिकारी के 2।
  • अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के 13।
  • विकास खंड अधिकारी के 14।
  • नायब तहसीलदार के 43।
  • सहायक श्रम अधिकारी के 2।
  • मुख्य नगरपालिका अधिकारी वर्ग ग के 5।
  • वाणिज्यिक कर निरीक्षक के 20।
  • उप पंजीयक के 6।
  • सहकारिता निरीक्षक/सहकारिता विस्तार अधिकारी के 18।
  • मध्यप्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा के 87 पद ।

आयु सीमा-उम्मीदवार को आयु 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी। हालांकि इस परीक्षा के लिए कई सारे शारीरिक मापदंड भी हैं जिन्हें कैंडिडेट को पूरा करना है। विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख लें।

योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री लेना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क- अनारक्षित वर्ग में आने वाले सभी को 500 रूपये जबकि आरक्षित वर्ग में आने वाले सभी अभ्यर्थियों को 250 का शुल्क देना होगा।

महत्वपूर्ण तारीखें –

  1. विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख – 22 दिसंबर 2021
  2. ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 10 जनवरी 2022
  3. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 09 फरवरी 2022
  4. ऑनलाइन आवेदनों में करेक्शन करने की तारीख – 15 जनवरी 2022
  5. ऑनलाइन आवेदनों में करेक्शन करने की अंतिम तारीख – 11 फरवरी 2022
  6. एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख – 15 अप्रैल 2022
  7. परीक्षा आयोजन की तारीख – 24 अप्रैल 2022

ऐसे करें आवेदन

  • MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट​ (Official Website)​ mppsc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2021-22 वाली अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें।
  • अधिसूचना पढ़ने के बाद, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ‘यहां आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा। आवेदन पत्र को ध्यान से भरें।।छवि, हस्ताक्षर अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से जमा करने के बाद एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2021-222 आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News