MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 2 भर्ती परीक्षाओं पर अपडेट, आवेदन के संबंध में शुद्धि पत्र जारी, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 25 अप्रैल से प्रारंभ होगी और लास्ट डेट 14 मई 2024 घोषित की गई है। एडमिट कार्ड 23 जून को जारी किए जाएंगे।

MPPSC 2024

MPPSC Recruitment 2024 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 समस्त विषय एवं ग्रंथपाल तथा क्रीड़ा अधिकारी पदों के लिए अतिथि विद्वानों को दी गई आयु सीमा में छूट के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू कर दी है, आज 13 अप्रैल इसकी लास्ट डेट है, हालांकि विलंभ शुल्क के साथ उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। इसके अलावा राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के आवेदन पत्र के संबंध में संशोधित तिथि के लिए शुद्धि पत्र जारी किया गया है।

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022

MPPSC ने  मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 समस्त विषय एवं ग्रंथपाल तथा क्रीड़ा अधिकारी पदों के लिए अतिथि विद्वानों की आयु सीमा में छूट के बाद फिर  5 अप्रैल से आवेदन की लिंक खोल दी है, वंचित उम्मीदवारों बिना विलंब शुल्क के आज 13 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। इस बीच आवेदन में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया 17 अप्रैल तक चलेगी, इसके लिए 50 रुपए देने होंगे। हालांकि उम्मीदवार 16 से 20 अप्रैल तक 3000 और 22 से 30 अप्रैल तक आवेदन करने पर 25 000 रुपये विलंब शुल्क देकर भी आवेदन कर सकते है।यह परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी।

कितने पदों पर होगी भर्ती, आयु सीमा में मिलेगी छूट

  • सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आठ विषयों के 826 पदों के लिए रखी गई है। इसमें बाटनी (126), कामर्स (124), अंग्रेजी (200), हिन्दी (116), इतिहास (77), गृह विज्ञान (42), गणित (124), संस्कृत (17) शामिल है। वहीं, 129 खेल अधिकारी और 200 ग्रंथपाल के पद रखे हैं।
  • बता दे कि आयोग इस बार उन उम्मीदवारों को मौका देगा, जिन्हें पहले अतिथि विद्वान का अनुभव और आयु सीमा का लाभ नहीं दिया गया था। वैसे अतिथि विद्वानों को दस वर्ष की आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके तहत असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए अब सहायक प्राध्‍यापक बनने के लिए उम्र सीमा 58 साल कर दी है, हालांकि अभी एमपी में प्राध्‍यापक के रिटायरमेंट की उम्र 65 साल है।वही प्राध्यापक, चिकित्सक, स्टाफ नर्स और अन्य सेवाओं में भी 65 साल की सेवानिवृत्ति आयु है, बाकी विभागों में 62 वर्ष चल रहा है।

राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023

मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा जारी शुद्धि पत्र के अनुसार ,राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 25 अप्रैल से प्रारंभ होगी और लास्ट डेट 14 मई 2024 घोषित की गई है। एडमिट कार्ड 23 जून को जारी किए जाएंगे और परीक्षा 30 जून को आयोजित होगी। मध्य प्रदेश निवासी , एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग और कमजोर वर्ग के लिए 400 और बाकी के लिए 800 रुपए निर्धारित किए गए है। आवेदन की तिथि निकल जाने के बाद उम्मीदवार विलंभ शुल्क के साथ भी 30 मई तक आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी अधिकृत वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। नोटिफिकेशन की डाउनलोड कॉपी इसी समाचार में नीचे दी गई है।

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/SFS_Main_2023_Vigyapti_Dated_12_04_2024.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/AP_Librarian_Sports_Officer_Exam_2022_Vigyapti_Dated_12_04_2024.pdf


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News