MPPSC : उम्मीदवारों के लिए काम की खबर, 4 भर्ती परीक्षाओं पर अपडेट, आयोग ने जारी की ये अहम सूचना, विभिन्न पदों पर होना है भर्ती

सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022  के 6 विषयों के ऑनलाइन आवेदन पुनः प्रारंभ होने की सूचना जारी की गई है।इन विज्ञापनों के लिए 12 सितंबर से 15 दिवस के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू की जाएगी । विज्ञापन की शेष शर्तें पूर्ववत रहेगी।

Pooja Khodani
Published on -
mppsc

MPPSC Recruitment 2024: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। MPPSC द्वारा राज्य वन सेवा परीक्षा 2023, सहायक संचालक ग्राम उद्योग परीक्षा 2023 एवं आयुष विभाग में व्याख्याता जराहियात की चयन सूची एवं प्राप्तांक सूची जारी की गई है। उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते है या फिर अथिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है।

बता दे कि आयोग इंदौर द्वारा राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 30 जून 2024 , सहायक संचालक ग्राम उद्योग हथकरघा परीक्षा 2023  14 जुलाई 2024 और आयुष विभाग के लिए व्याख्याता जराहियात इंटरव्यू 28 अगस्त 2024 को आयोजित किए गए थे।इन परीक्षाओं के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती होना है। अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा सूक्ष्म जॉच की जाकर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा रही है, इसी आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थियों से उक्त विषय के प्रश्न पत्र की आपत्तियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के अभ्यावेदन अब स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022

  • आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022  के 6 विषयों के ऑनलाइन आवेदन पुनः प्रारंभ होने की सूचना जारी की गई है।रसायन कार्बनिक, रसायन भौतिकी, नृत्य, मराठी, संस्कृत प्राच्य, संस्कृत व्याकरण विषयों के लिए दिनांक 30 दिसंबर 2022 को आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किए गए थे। उपरोक्त विज्ञापनों के लिए 15 दिवस के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा पुनः प्रारंभ की जा रही है। विज्ञापन की शेष शर्तें पूर्ववत रहेगी।
  • इसमें ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर से शुरू होंगे और 26 सितंबर 2024 दोपहर 12:00 बजे लास्ट डेट है।ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार करने की प्रारंभिक तिथि 17 सितंबर तो ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2024 दोपहर 12:00 बजे है।विज्ञापन की अन्य शर्तें यथावत ही रहेंगी।

सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आपत्ति आमंत्रण

MPPSC द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए प्रश्नोत्तर आपत्ति आमंत्रण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसके तहत केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी, LAW, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, जूलॉजी 8 विषयों के लिए आपत्ति के लिए लिंक ओपन की गई है। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने के लिए 30 अगस्त 2024 से 05 सितंबर 2024 तक का समय निर्धारित किया गया है। ऐसे उम्मीदवार उम्मीदवार जो अपने कंप्यूटर लैपटॉप से दावे आपत्ति प्रस्तुत करना नहीं चाहते हैं वह एमपी ऑनलाइन सेवा केंद्र जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा अन्य विषयों से संबंधित परीक्षा में आपत्ति के लिए भी आमंत्रण जल्द जारी किए जाएंगे।

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Corrigendum_Assistant_Professor_Exam_2022_Dated_02_09_2024.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Vigyapti_Lecturer_Shalakya_Tantra_2023_Dated_02_09_2024.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Written_Exam_Result_State_Forest_Service_Main_Examination_2023_Dated_02_09_2024.pdf


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News