मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC SSE 2025) की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जल्द ही ऑब्जेक्शन विंडो की लिंक एक्टिव होगी। उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर प्रश्न/उत्तर पर आपत्ति दर्ज कर पाएंगे।
नोटिस के मुताबिक उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए लिंक एक्टिव होने से 5 दिन तक चुनौती दर्ज करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए शुल्क भुगतान भी करना होगा। आयोग ने आयोग ने आंसर-की पीडीएफ फॉर्म में जारी की है। सामान्य अध्ययन (General Studies) और सामान्य योग्यता परीक्षण (General Aptitude Test) के चारों सेट की उत्तर कुंजी उपलब्ध हो चुकी है। इसमें प्रश्न संख्या और सही ऑप्शन लिखा हुआ है।

ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी (MPPSC Answer Key)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर What’s New के सेक्शन में “राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 प्रोविजनल आन्सर-की” के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर उत्तर कुंजी का पीडीएफ़ खुलेगा।
- इसमें प्रश्न के सेट के हिसाब से प्रश्न संख्या और ऑप्शन को चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार उत्तर कुंजी का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
कब जारी होगा परिणाम?
एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन प्रदेश के विभिन्न शहरों में 16 फरवरी 2025 को हुआ था। उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है। इसपर दर्ज की गई चुनौतियों की समीक्षा के बाद फाइनल उत्तर कुंजी जारी होगी, जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने को मार्च में परिणाम घोषित हो सकते हैं। हालांकि आयोग ने इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। कुल 158 पदों पर भर्ती होने वाली है। प्रीलिम्स में चयनित उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।