नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में Munitions India Limited ने “म्यूनिटिशंस इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022” के नोटिफिकेशन जारी किए है। जिसके मुताबिक कंपनी ने इंजीनियरिंग ग्रैजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस को विभिन्न अप्रेंटिसशिप पोजीशंस के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि यह कंपनी भारतीय सरकार के अंतर्गत आने वाली एक एक्सप्लोसिव फैक्ट्री है। इस पद पर भर्ती के लिए बीई और बीटेक की डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। mechanical engineering/ electrical engineering/ chemical engineering में डिप्लोमा वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े… Facebook के बाद Google भी कर सकता है रूस को बैन, जाने पूरा मामला..
आवेदन करने की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है और अधिकतम 25 वर्ष है, तो वही आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को थोड़ी छूट भी दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन कंपनी द्वारा उनके ग्रैजुएट डिप्लोमा के मेरिट लिस्ट पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की प्रकार का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। आवेदन 15 फरवरी से शुरू हो चुके हैं और 3 अप्रैल 2022 को आवेदन करने की आखिरी तारीख है।
इंजीनियरिंग ग्रैजुएट अप्रेंटिस इसको ₹9000 का स्टीपेंड दिया जाएगा, तो वही टेक्नीशियन डिप्लोमा अप्रेंटिस इसको रु. 8,000 प्रतिमाह का स्टीपेंड दिया जाएगा। बता दें जिन उम्मीदवारों का सीजीपीए में अंक होगा उनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े… कर्मचारियों को 18 महीने का पेंडिंग DA Arrear मिलेगा या नहीं? कब खाते में आएंगे 2 लाख? जानें अपडेट
कैसे करें आवेदन?
महास्वयम वेब पोर्टल पर जाकर उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो https://roigar.mahaswayam.gov.in/#/home/index पर जॉबसीकर लॉगिन के तहत सफलतापूर्वक पंजीकरण (registration) करें और महास्वयम पोर्टल में लॉग इन करने के बाद “हाई एक्सप्लोसिव फैक्ट्री” की स्थापना के लिए आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देख सकते हैं:Munitions-India-Limited-Recruitment-2022-Notification(1)