Nainital Bank PO Result : प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। नैनीताल बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर, आईटी अधिकारी समेत कई पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.nainitalbank.co.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
नैनीताल बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर, आईटी अधिकारी समेत कई पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है, इस परीक्षा में उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है अब उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन कराने के लिए बुलाया जाएगा।
इन तारीखों पर आयोजित की गई परीक्षा
गौरतलब है कि नैनीताल बैंक ने इन पद पर उम्मीदवारों का चयन 17 से 31 अगस्त 2024 तक टियर-1 परीक्षा आयोजित की गई। वही परीक्षा सितंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित की गई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
ऐसे करें चेक
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.nainitalbank.co.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर आपको रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें।
- परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर पीडीएफ प्रारूप में डिस्प्ले होगा।
- इस परिणामों की एक प्रति जांचें और डाउनलोड करके अपने पास कर रख लें।