नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बैंक में सरकारी नौकरी (Government Jobs 2022) पाने का सुनहरा मौका है। नैनीताल बैंक ने Vice President, Officer & Other पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nainitalbank.co.in/english/home.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 07 फरवरी 2022 तक है।
यह भी पढ़े…जबलपुर : राज्य सरकार किसानों की पूरी धान खरीदेगी – कृषि मंत्री कमल पटेल
पदों के नाम एवं संख्या – 21 पद
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – क्रेडिट डिपार्टमेंट – 05
मैनेजर- मार्केटिंग और WMS – 01
लॉ ऑफिसर – 02
रिस्क ऑफिसर – 02
पर्सनल ऑफिसर – 04
योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Graduation/ Post Graduation/ B.com/ M.com/ Master Degree/ CA/ MBA/ PGDBA/ PGDBM/ PGPM/ PGDM या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 25 से 48 वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, मेरिट लिस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
यह भी पढ़े…WhatsApp पर जल्द उपलब्ध होगी यह नई फीचर, यूजर्स को मिलेगा Exciting New Photo Editor
वेतनमान –
सैलेरी ₹36000/- से ₹89890/- तक होगी।
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा।
पता – उपाध्यक्ष (HRM), द नैनीताल बैंक लिमिटेड, प्रधान कार्यालय, 7 ओक्स बिल्डिंग, मल्लीताल, नैनीताल-263001 (उत्तराखंड)।
यह भी पढ़े…MP में लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, PWD का SDO-सब इंजीनियर 2 लाख की रिश्वत लेते अरेस्ट
आवेदन शुल्क (Application Fees)
Application Fees: ₹1500/-