Wed, Dec 31, 2025

NHAI Recruitment 2022: इन पदों पर निकली है भर्ती, 70000 तक सैलरी, जानें आयु-पात्रता और नियम

Written by:Pooja Khodani
Published:
NHAI Recruitment 2022: इन पदों पर निकली है भर्ती, 70000 तक सैलरी, जानें आयु-पात्रता और नियम

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट ।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India NHAI) में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।एनएचएआई ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और जरनल मैनेजर समेत 7 पदों पर भर्ती निकाली है।इच्छुक उम्मीदवार एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े.. सोना खरीदने-बेचने वालों के लिए जरूरी खबर, 1 जून से बदलेंगे ये नियम, MP समेत इन 32 जिलों में होगा लागू

एनएचएआई के इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 06 जून 2022 है। हालांकि आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जमा करने की आखिरी तारीख 20 जून 2022 है। इसके बाद आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं अभी चयन प्रक्रिया से एनएचएआई द्वारा कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया, अधिसूचना जारी होते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा।

NHAI Recruitment 2022

कुल पद-7

पदों का विवरण

  • जनरल मैनेजर: 2 पद
  • डिप्टी जनरल मैनेजर: 4 पद
  • मैनेजर: 1 पद

योग्यता- जनरल मैनेजर (एनवायरनमेंट)- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और प्राणीशास्त्र में से कम से कम एक विषयों के साथ या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में डिग्री ली हो।

डिप्टी जनरल मैनेजर (एनवायरनमेंट)- पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और प्राणीशास्त्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में कम से कम एक विषय के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री ली हो।

वेतनमान-7वें वेतन आयोग के अनुसार

  • जनरल मैनेजर (एनवोर्मेन्ट) – पे बैंड-4 के अनुसार, 37400 -67000 रुपये के साथ ग्रेड पे – 8700 रुपये (पे लेवल-13)
  • डिप्टी जनरल मैनेजर (एनवोर्मेन्ट) – पे बैंड-3 के अनुसार 15600 – 39100 रुपये के साथ ग्रेड पे – 7600 रुपये (पे लेवल-12)
  • डिप्टी जनरल मैनेजर (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) – पे बैंड-3 के अनुसार 15600 – 39100 रुपये के साथ ग्रेड पे – 7600 रुपये (पे लेवल-12)
  • मैनजेर (एनवोर्मेन्ट) – पे बैंड-3 के अनुसार 15600 – 39100 रुपये के साथ ग्रेड पे – 6600 रुपये (पे लेवल- 11)

आवेदन कहां भेजें?

जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए आवेदन DGM (HR & Admn)-IA भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्लॉट नंबर G5- और 6, सेक्टर -10, द्वारका, नई दिल्ली -110075 को भेजा जाना चाहिए. वहीं मैनेजर पदों के लिए अपना आवेदन डीजीएम (एचआर एंड एडमिन)-आईबी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया प्लॉट नंबर जी5-एंड6, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली-110075 को भेजना होगा।