NEET UG 2025: अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट, नीट यूजी के लिए नया वेबसाइट लॉन्च, सिलेबस भी जारी, पढ़ें पूरी खबर 

नीट यूजी का विषयवार सिलेबस एनटीए ने जारी कर दिया है। नए ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध होगी। जनवरी 2025 में नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट के लिए नया ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.ac.in लॉन्च कर दिया है। इसके साथ सिलेबस भी जारी हो चुका है। इस संबंध में एनटीए नोटिस जारी किया है।

इस पोर्टल पर  परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी। इनफॉरमेशन बुलिटिन, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, उत्तर कुंजी, एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप  इत्यादि अपडेट्स उपलब्ध होंगे जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। नीट यूजी का नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा।

नीट यूजी का सिलेबस (NEET UG 2025 Syllabus)

एनएमसी के अंडरग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड ने नीट यूजी परीक्षा के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी का सिलेबस निर्धारित कर लिया है। तीनों विषयों के लिए अलग-अलग टॉपिक तय किए गए हैं। सिलेबस सिलेबस के आधार पर उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। नीचे विषयवार टॉपिक की लिस्ट दी गई है- 2024123021

कब होगी परीक्षा? (NEET UG Exam Date)

ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक नीट यूजी परीक्षा की संभावित तारीख 4 मई है। पिछले वर्षों के ट्रेंड्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जनवरी 2025 में शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया फरवरी तक जारी रहेगी। करेक्शन विंडो मार्च में खुलेगा। सिटी स्लिप अप्रैल में जारी होगी। अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।

 

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News