नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के उम्मीदवारों के लिए नई अपडेट है। दिल्ली पुलिस परीक्षा में कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। एप्लीकेशन करेक्शन के लिए विंडो और करेक्शन फीस के ऑनलाइन भुगतान की तारीख 2 अगस्त 2022 है।यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी। एसएससी ने परीक्षार्थियों को एग्जाम संबंधित अपडेट के लिए समय-समय पर एसएससी की वेबसाइट पर नजर रखने के लिए कहा है।
SSC 2022: सोमवार से शुरू होगी ये परीक्षा, 2065 पदों पर होगी भर्ती, जानें नियम-एग्जाम पैटर्न
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती 2022 के लिए 21 अक्टूबर को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी। जबकि दिल्ली पुलिस में ही हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर/ टेली-प्रिंटर ऑपरेटर) भर्ती 2022 के लिए 27 व 28 अक्टूबर को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी। एसएससी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2022 (SSC Delhi Police Constable Driver Recruitment) की अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है।
MPPSC: 150 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्ती, 2 अगस्त से आवेदन होंगे शुरू, जानें आयु पात्रता और नियम
इस परीक्षा के तहत 1411 पदों पर भर्ती की जाएगी।इसके तहत चयनित उम्मीदवारोंं को वेतन स्तर -3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक दी जाएगी।एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल 2022 भर्ती पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए 857 हेड कांस्टेबल एडब्ल्यूओ, टीपीओ के लिए की जाएगी।एसएससी कांस्टेबल चालक भर्ती 2022 चयन पेपर-1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा), शारीरिक सहनशक्ति और मापन परीक्षण (पीई एंड एमटी), ट्रेड टेस्ट और अनुशंसित उम्मीदवारों के चिकित्सीय परीक्षण पर आधारित होगा।
इस आधार पर होगा चयन
- दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा 2022 कई चरणों में आयोजित की जाएगी और अलग-अलग पदों पर क्वॉलीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को भर्ती के लिए इन सभी में पास होना होगा।
- पहले कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। इसमें जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
- फिजिकल टेस्ट पास करके अगले राउंड में क्वॉलिफाई करने वालों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
- इंटरव्यू के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी और सफल अभ्यर्थियों को खाली पदों के लिए जॉइन कराया जाएगा।