NHM Job Vacancy 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निकली भर्ती, 24 मार्च से पहले करें अप्लाई

Pooja Khodani
Published on -
NHM MAHARASHTRA JOB VACANCY

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। National Health Mission Recruitment 2022. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) बीड, महाराष्ट्र ने 87 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, ऑडियोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, तकनीशियन, प्रसूति (आईपीएचएस), एनेस्थेटिस्ट समेत अन्य कई पद शामिल है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 मार्च 2022 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NHM Recruitment 2022

कुल पद-: 87

योग्यता- 12वीं पास से लेकर एमबीबीएस / ऑडियोलॉजी / एमएसडब्ल्यू / MS ENT / डीओआरएल / डीएनबी / एमएस जनरल सर्जरी / डीएनबी सहित विभिन्न शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

पदों का विवरण-

  • चिकित्सा अधिकारी (एसएनसीयू) -01
  • चिकित्सा अधिकारी यूनानी (यूजी) -01
  • चिकित्सा अधिकारी आरबीएसके (महिला) -01
  • ऑडियोलॉजिस्ट (एनपीपीसीडी) -01
  • फिजियोथेरेपिस्ट (एनएलईपी)-01
  • सिस्टर इंचार्ज (एसएनसीयू)-01
  • स्टाफ नर्स-34
  • एलएचवी (महिला) पीएचसी-03
  • काउंसलर (आरकेएसके)-03
  • लेखाकार -01
  • लैब तकनीशियन -02
  • फार्मासिस्ट-02
  • तकनीशियन (एक्स-रे) -04
  • तकनीशियन (सीटी स्कैन) -02
  • जिला आशा ब्लॉक फैसिलिटेटर (महिला) -01
  • एनेस्थेटिस्ट (आईपीएचएस) -05
  • ईएनटी सर्जन (एनपीपीसीडी) -01
  • प्रसूति रोग विशेषज्ञ (आईपीएचएस) -09
  • बाल रोग विशेषज्ञ (आईपीएचएस) -05
  • रेडियोलॉजिस्ट (आईपीएचएस) -03
  • सर्जन (आईपीएचएस) -03
  • चिकित्सक (आईपीएचएस) -03

सैलरी – 60 हजार रुपए से लेकर 75,000 रुपए तक कमा सकते हैं। सैलरी भी पद के अनुसार भिन्न हैं।

Link- https://cdn.s3waas.gov.in/s353c3bce66e43be4f209556518c2fcb54/uploads/2022/03/2022030240.pdf?ref=inbound_article


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News