MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

नवरत्न कंपनी में नौकरी का मौका, NHPC ने निकाली 361 पदों पर भर्ती, 11 अगस्त तक भरें फॉर्म, जानें पात्रता और वेतन 

 एनएचपीसी ने 300 से अधिक पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। ऐप्लिकेशन पोर्टल 11 जुलाई से खुल जाएगा। उम्मीदवारों का चयन बिना किसी एन्ट्रेंस एग्जाम होगा। आइए जानें कौन और कैसे फॉर्म भर सकता है?
नवरत्न कंपनी में नौकरी का मौका, NHPC ने निकाली 361 पदों पर भर्ती, 11 अगस्त तक भरें फॉर्म, जानें पात्रता और वेतन 

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। अप्रेंटिसशिप की तलाश युवाओं के लिए यह एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है। एप्लीकेशन पोर्टल 11 जुलाई को खुल जाएगा। पात्र और इच्छुक कैंडीडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.nhpcindia.com पर जाकर 11 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। वैकेंसी से संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। इसे पढ़ने के बाद ही फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है। अधिसूचना में एप्लीकेशन फीस, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा और अन्य जानकारी विस्तार में उपलब्ध है।

कुल 361 पद खाली हैं। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 129, डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 76 और आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 156 पद रिक्त हैं। ट्रेनिंग की अवधि 1 साल होगी।  इसे 2 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है। ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवारों को एनएचपीसी के विभिन्न प्रोजेक्ट/पावर स्टेशन/ यूनिट में नियुक्त किया जाएगा। आवास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

कौन भर सकता है? (NHPC Recruitment 2025)

संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट/बीकॉम/बीएससी/बीपीटी/ डिप्लोमा/बीटेक/बैचलर इन इंजीनियरिंग/डिप्लोमा /आईटीआई कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। योग्यता पोस्ट पर निर्भर करेगी। निर्धारित आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है। आरक्षित कैटेगरी कैटेगरी के कैंडिडेट को सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं, 12वीं और डिप्लोमा/इंजीनियरिंग ग्रेजुएट या पीजी में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। दसवीं का वैटेज 20%, 12वीं या डिप्लोमा का 20% और ग्रेजुएशन का 60% होगा।
  • डिप्लोमा टेक्नीशियन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति दसवीं और डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।  दसवीं के अंक का वैटेज 30% और डिप्लोमा का 70% होगा।
  • अप्रेंटिस पद पर उम्मीदवारों का चयन कक्षा दसवीं और आईटीआई ट्रेड में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

इतना होगा वेतन

ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद पर नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 15000 रुपये मंथली स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। डिप्लोमा अप्रेंटिस को 13500 रुपये और आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस को 12000 रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलने वाला है।

ऐसे भरें फॉर्म 

आईटीआई ट्रेड के लिए सबसे पहले https://apprenticeshipindia.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा ट्रेड के लिए https://nats.education.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Career” सेक्शन में जाकर अप्रेंटिस के विकल्प पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें और इसे जमा करें।

686e498aadc50 (1)