दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जून 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में ऑफिशियल वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाकर फॉर्म भर पाएंगे। एप्लीकेशन पोर्टल 20 जून 2025 तक खुला रहेगा। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसमें पात्रता, वेतन, योग्यता और अन्य जानकारी विस्तार में दी गई है। इसलिए फॉर्म भरने से पहले इसे पढ़ने की सलाह उम्मीदवारों को दी जाती है।
रिक्त पदों (NIACL Recruitment 2025) की संख्या कुल 500 है। ट्रेनिंग की अवधि 1 साल होगी। आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों 944 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं महिला, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 708 रुपये है। पीडबल्यूडी कैटेगरी के कैंडीडेट्स को 772 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट उम्मीदवार या समक्षक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से संबंधित स्थानीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए। निर्धारित आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
इतना मिलेगा वेतन
नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 9000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। चयन प्रक्रिया को लेकर अब तक एनआईएसीएल ने कोई भी घोषणा नहीं की है। अपडेट के लिए कैंडिडेट्स को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है। भर्ती से संबंधित डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा। जिसमें स्टेट वाइज़ वैकेंसी की जानकारी होगी। उम्मीदवार वेबसाइट के “Information and Help” सेक्शन में जाकर इसे चेक कर पाएंगे।





