नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । नवरत्न पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (NMDC), मिनिस्ट्री ऑफ स्टील के अंदर आता है। हाल ही में एनएमडीसी ने ट्रैनी पद पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। ऑनलाइन 10 फरवरी से शुरू हो रहे हैं और आवेदन 2 मार्च 2022 को खत्म कर दिए जाएंगे। कुल पदों की संख्या 200 है। वेतन 18000 से लेकर 19500 प्रतिमाह रुपए तक दिए जाएंगे । आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आईटीआई के विभिन्न क्षेत्र जैसे कि वेल्डिंग , फिटर / इलेक्ट्रिकल /मैकेनिकल / इलेक्ट्रीशियन /3 साल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा QCA Gr 3 (ट्रेनी) के लिए ग्रेजुएट इन बैचलर ऑफ साइंस (केमिस्ट्री/ ज्योग्राफी ) में डिग्री होना जरूरी होगा , साथ ही साथ 1 साल का एक्सपीरियंस भी अनिवार्य होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से लेकर 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल एबिलिटी टेस्ट के बाद किया जाएगा
यह भी पढ़े …Sainik School Vacancy 2022 : सैनिक स्कूल में निकली भर्ती
कैसे करे आवेदन ?
पहले सबसे एनएमडीसी के ऑफिशियल साइट nmdc.co.in पर आवेदक को जाना होगा। जिसके बाद उन्हें “career tap ” पर क्लिक करना होगा। online application link पर जा कर क्लिक करना होगा । वहां अपने सारे डिटेल्स डालकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट भी निकलवा कर, अपने पास रख सकते हैं।