NTA MNS SSC Exam 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। भारतीय सेना की तरफ से नर्सिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
सैन्य भर्ती परीक्षा के तहत सैन्य नर्सिंग के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 से शुरू की जाएगी। जो कि 26 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगी। बता दें आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक सैन्य नर्सिंग के पदों पर भर्ती के लिए भर्ती की परीक्षा 14 जनवरी 2024 को आयोजित होगी।
शैक्षणिक योग्यता
सैन्य नर्सिंग सेवा परीक्षा 2023-24 के लिए स्टाफ नर्स के पदों पर महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाएंगे। जिनके लिए उम्मदीवारों के पास एमएसी नर्सिंग, पीबी बीएससी नर्सिंग और बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।
आयु-पात्रता
सैन्य नर्सिंग के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ लें।
चयन प्रक्रिया
सैन्य नर्सिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा जैसे चरण शामिल हैं।
आवेदन शुल्क
सैन्य नर्सिंग सेवा परीक्षा 2023-24 के लिए स्टाफ नर्सिंग के पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा श्रेणी के उम्मीदवारों को 900 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को 900 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। बता दें आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।