न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने इस वैतनिक ट्रेनी, असिस्टेंट ग्रेड-1 और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। एनपीसीआईएल ने इस संबंध में नोटिस नोटिस जारी है। आवेदन प्रक्रिया 28 मई शुरू होने वाली है । योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन पोर्टल 17 जून 2025 तक खुला रहेगा। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति एनपीसीआईएल के ककरापुर गुजरात साइट में होगी। भर्ती अभियान को लेकर जल्द ही डिटेल नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसमें चयन प्रक्रिया, पात्रता, वेतन और अन्य जानकारी विस्तार में होगी। इसलिए सभी कैंडीडेट्स को इसे पढ़ने के बाद ही फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है। अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

रिक्त पदों की संख्या (NPCIL Recruitment 2025)
रिक्त पदों की संख्या कुल 197 है। जिसमें से वैतनिक या साइंटिफिक अस्सिटेंट (ST/SA) के लिए 11, वैतनिक ट्रेनी/साइंटिफ़िक टेक्नीशियन के लिए 166 और अस्सिटेंट ग्रेड- के लिए 20 पद खाली हैं। वहीं जनरल के लिए 76, ईडब्ल्यूएस के लिए 22, ओबीसी के लिए 56, एसटी के लिए 26 और एससीके लिए 13 पद रिजर्व किए गए हैं।
कौन भर सकता है फॉर्म?
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। एसटी/एसए-कैटेगरी 1 के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है। एसटी/एसएम-कैटेगरी 2 के लिए 18 से 25 आयुवर्ग के उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। असिस्टेंट ग्रेड-1 के लिए 21 से 28 वर्ष की उम्र वाले कैंडीडेट्स आवेदन कर सकते हैं। एसटी/एसए और के लिए संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर्स या साइंस ग्रेजुएट फॉर्म भर सकते हैं। अन्य पदों के लिए अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
745632-682d4d3ea3f3845607059 (1)