सरकारी नौकरी: NPCIL ने निकाली 400 पदों पर भर्ती, 30 अप्रैल तक करें आवेदन, 500 रुपये फीस, जानें पात्रता और वेतन 

एनपीसीआईएल ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी भर्ती के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस आज से शुरू कर दिया है। पात्रता, वेतन और चयन प्रक्रिया की घोषणा भी हो चुकी है। आइए जानें कौन और कैसे फॉर्म भर सकते हैं?

NPCIL Recruitment 2025: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एग्जिक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं। नोटिफिकेशन जारी हो चुका है, अप्लाई करने से पहले इसे जरूर पढ़ें।

रिक्त पदों की संख्या 400 है। मैकेनिकल क्षेत्र के लिए 150, केमिकल के लिए 60, इलेक्ट्रिकल के लिए 80, इलेक्ट्रॉनिक के लिए 45, इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 20 और सिविल के लिए 45 पद खाली हैं। जनरल के लिए 157, एससी के लिए 39, एसटी के लिए 32 और ओबीसी एनसीएल के लिए 111 पद रिजर्व किए गए हैं। आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/एक्स-सर्विसमैन/महिला/एनपीसीआईएल कर्मचारी को फीस पेमेंट से छूट दी गई है।

MP

कौन भर सकता है फॉर्म?

उम्मीदवारों के पास 60% अंक के साथ मैकेनिक/केमिकल/ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंटेशन/ सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक या बीई की डिग्री होनी चाहिए। निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 26 वर्ष है। ओबीसी को 3 साल, एससी/एसटी को 5 साल और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी की उम्मीदवारों को 10 साल की छूट आयु सीमा में प्रदान की जाएगी। गेट स्कोर का आकलन भी होगा।

चयन प्रक्रिया

गेट 2023, 2024 और 2025 के स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 2022 या उससे पहले के गेट परीक्षा के अंक मान्य नहीं होंगे। साक्षात्कार की जानकारी एनपीसीआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर “एप्लीकेशन स्टेटस लिंक” के जरिए उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्हें  तारीख, समय और स्थान की जानकारी में लिया एसएमएस या ईमेल मिलेगा। इंटरव्यू का आयोजन 9 जून से लेकर 21 जून के बीच किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया भी होगी।

वेतन कितना होगा?

प्रशिक्षण के दौरान मासिक छात्रवृत्ति 74000 रुपये होगी। एक मुश्त पुस्तक भत्ता 30000 रुपये होगा। इसके अलावा आवास और भोजन एचपीसीएल द्वारा ही प्रदान किया जाएगा। नि वैज्ञानिक अधिकारी पद पर नियुक्ति के बाद वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 56,100 वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

advt

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News