क्या आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आपके लिए यह खबर काम की है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पटवारी के कुल 530 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 12वीं पास उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। चलिए जानते हैं इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और आवेदन प्रक्रिया क्या है।
बता दें कि इन पदों पर भर्ती केवल वही उम्मीदवार कर पाएंगे जो हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी हैं। ऐसे में अगर आप हिमाचल प्रदेश से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। बता दें कि आपको हिमाचल की स्थानीय रीति-रिवाज, बोली और भाषा की समझ होना चाहिए। इस भर्ती में आपको इसकी जरूरत पड़ेगी।
योग्यता पर नजर डालें
अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले योग्यता पर नजर डाल लेना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इसके अलावा बेसिक कंप्यूटर नॉलेज भी जरूरी है, जिसमें MS Office, टाइपिंग और स्थानीय भाषा का ज्ञान शामिल है। वहीं उम्र सीमा पर नजर डालें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा एसटी, एससी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
परीक्षा चरणों पर नजर डालें
वहीं परीक्षा चरणों पर नजर डालें तो बता दें कि पटवारी के पद के लिए तीन चरणों में परीक्षा ली जाएगी। सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी, जिसमें 120 मार्क्स का एग्जाम होगा। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, हिमाचल जीके, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर और लॉजिकल रीजनिंग के सवाल पूछे जाएंगे। अगर आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जहां आपको अपने सभी प्रमाणपत्र दिखाने होंगे। अंत में आपका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। अगर आप तीनों चरणों में पास होते हैं तो आपको प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा।
कैसे किया जा सकता है आवेदन?
ऐसे में अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले HPRCA की आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर पटवारी रिक्रूटमेंट 2025 की लिंक दिखाई देगी। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इस फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा।





