बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक ने विभिन्न पदों पर भर्ती (PNB Recruitment 2025) निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च सोमवार से शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 24 मार्च 2025 तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। पीएनबी ने भर्ती अभियान को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, जिसे पढ़ने की सलाह उम्मीदवारों को दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या 350 है। ऑफिसर- क्रेडिट के लिए 250, ऑफिसर-इंडस्ट्री के लिए 75, मैनेजर-आईटी के लिए पांच, सीनियर मैनेजर-आईटी के लिए 5, मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट के लिए तीन, सीनियर मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट के लिए दो, मैनेजर-साइबर सिक्योरिटी के लिए 5, सीनियर मैनेजर-साइबर सिक्योरिटी के लिए पांच पद खाली हैं। जनरल के लिए 152, ईडब्ल्यूएस के लिए 32, ओबीसी के लिए 91, एसटी के लिए 25, एससी के लिए 50 और पीडबल्यूडी के लिए 13 पद रिजर्व किए गए हैं।

आवेदन करने के लिए एससी/एसटी/पीडबल्यूडी कैटिगरी के उम्मीदवारों को 59 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। अन्य उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1180 रुपये है।
कौन भर सकता है फॉर्म?
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। ऑफिसर-इंडस्ट्री, मैनेजर-आईटी, सीनियर मैनेजर-आईटी, मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट, सीनियर मैनेजर-डेटा साइंस साइंटिस्ट, मैनेजर साइबर सिक्योरिटी और सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी पद के लिए संबंधित क्षेत्र में 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक/एमसीए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऑफिसर-क्रेडिट के लिए सीए/सीएमए/सीएफए/एमबीए/ मैनेजमेंट में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा की योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिसर पदों के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए। मैनेजर पदों के लिए 25 से 35 वर्ष और सीनियर मैनेजर पदों के लिए 27 से 38 वर्ष उम्र होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। परीक्षा में रीजनिंग इंग्लिश,अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और प्रोफेशनल लैंग्वेज से संबंधित 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिकतम अंक 200 होंगे। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। भर्ती से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
PNB-SO-Recruitment-2025-Notification-PDF (1)