प्रसार भारती ने टेक्निकल इंटर्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने के 15 दिन तक फॉर्म भर सकते हैं।अधिसूचना 16 जून को जारी की गई थी यानी कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तिथि तारीख 30 जून है। निर्धारित समय के भीतर कैंडीडेट्स avedan.prasarbharati.org पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
रिक्त पदों की संख्या कुल 421 है। साउथ जोन में 63, ईस्ट जोन में 65, वेस्ट जोन में 66, नॉर्थ ईस्ट जोन में 126 और नई दिल्ली में 101 पद टेक्निकल इंटर्न के लिए खाली हैं। एप्लीकेशन फीस को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई है। नोटिफिकेशन में पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य (Prasar Bharati Recruitment 2025) जानकारी विस्तार में दी गई है। इसलिए कैंडीडेट्स को फॉर्म भरने से पहले इसे पढ़ने की सलाह दी जाती है।
पात्रता, चयन प्रक्रिया और वेतन के बारे में
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में बैचलर्स या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। ध्यान रखें कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए।
- आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर अलग-अलग ज़ोन के आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्रों में होगी। कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 1 साल होगी।
- प्रसार भारती टेस्ट या इंटरव्यू का आयोजन कर सकता है। आवेदन के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल भेजा जाएगा।
- नियुक्ति के बाद 25000 रुपए मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर जाएं। “Vacancies” के सेक्शन में जाकर ज़ोन के हिसाब लिंक पर क्लिक करें। नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद avedan.prasarbharati.org के लिंक पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर के जरिए ओटीपी सत्यापन करें। इसके बाद नाम, ईमेल आईडी और अन्य जानकारी दर्ज करके आवेदन पत्र भरें। जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और फॉर्म जमा करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर कैंडीडेट्स avedanhelpdesk@gmail.com पर स्क्रीनशॉट के साथ ईमेल भेज सकते हैं।





