Punjab and Haryana High Court Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से पंजाब सुपीरियर न्यायिक सेवा पद और हरियाणा सुपीरियर न्यायिक सेवा पद के लिए कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 46
पदों का विवरण
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से कुल 46 पदों को भरा जाएगा। जिसमें से पंजाब सुपीरियर न्यायिक सेवा के लिए 21 पद और हरियाणा सुपीरियर न्यायिक सेवा के लिए 25 पद शामिल हैं।
चयन प्रक्रिया
पंजाब और हरियाणआ हाई कोर्ट में न्यायिक सेवा पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को तीन चरणों की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। जिसमें लिखित परीक्षा, मौखिक परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया शामिल है। अधित जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें। (Haryana Superior Judicial Service) , (Punjab Superior Judicial Service)
आयु-पात्रता
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायिक सेवा के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 35 साल और अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।