Patna High Court District Judge Recruitment 2023: जज बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए महत्तवपूर्ण जानकारी है। पटना हाई कोर्ट की तरफ से जिला जज के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 दिंसबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पटान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन और भुगतान करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। जबकि फोटो अपलोड करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 30
योग्यता
पटना हाई कोर्ट की तरफ से जिला जज के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वद्यालय से लॉ से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार न्यूनतम 7 साल तक वकालत की प्रैक्टिस और बीते तीन सालों में हर साल कम से कम 24 मामलों में शामिल होना भी जरूरी है।
आयु-पात्रता
पटना हाई कोर्ट में जिला जज बनने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 35 साल और अधिकतम आयु 50 साल होनी चाहिए। वहीं अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हाई कोर्ट की तरफ से जारी नोटिफिकेसन को जरूर चेक कर लें।
आवेदन शुल्क
पटना हाई कोर्ट में जिला जज के पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित, पिछ़ड़ा श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है। वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।