पंजाब नेशनल बैंक में 350 पदों पर निकली है भर्ती, एज लिमिट 38 साल, सैलरी 1 लाख तक, लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई

पीएनबी की इस भर्ती के लिए ऑफिसर पदों के लिए आयु सीमा 30 वर्ष और मैनेजर पदों के लिए 38 वर्ष तक उम्र निर्धारित की गई है, उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी।

Punjab National Bank Recruitment 2025: पंजाब नेशनल बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। पीएनबी ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके आवेदन की प्रक्रिया जारी है । योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 24 मार्च 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 में प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव आवश्यक हैं।एससी/एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Punjab National Bank Jobs

कुल पद: 350

पदों का विवरण:

  • ऑफिसर-क्रेडिट JMGS-I 250
  • ऑफिसर-इंडस्ट्री JMGS-I 75
  • मैनेजर-आईटी MMGS-II 05
  • सीनियर मैनेजर-आईटी MMGS-III 05
  • मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट MMGS-II 03
  • सीनियर मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट MMGS-III 02
  • मैनेजर-साइबर सिक्योरिटी MMGS-II 05
  • सीनियर मैनेजर-साइबर सिक्योरिटी MMGS-III 05

आयु सीमा: ऑफिसर पदों के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए। मैनेजर पदों के लिए 25 से 35 वर्ष और सीनियर मैनेजर पदों के लिए 27 से 38 वर्ष उम्र होनी चाहिए।

योग्यता: फाइनेंस, आईटी, साइबर सिक्योरिटी, डेटा साइंस या संबंधित क्षेत्र में स्नातक या मास्टर डिग्री होनी चाहिए। प्रोफेशनल सर्टिफिकेट (Professional Certification) भी जरूरी हो सकता है। उच्च पदों के लिए 1 से 5 साल का कार्य अनुभव है, जबकि कुछ पदों के लिए फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क:  एससी/एसटी/पीडबल्यूडी कैटिगरी के उम्मीदवारों को 59 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। अन्य उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1180 रुपये है।

सैलरी भत्ते: चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर मंथली 48,480 से 1,05,280 रुपये मिलेगा। महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य बैंकिंग सुविधाएं भी दी जाएंगी।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा – इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी, गणित और प्रोफेशनल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाएंगे।परीक्षा में रीजनिंग इंग्लिश,अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और प्रोफेशनल लैंग्वेज से संबंधित 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिकतम अंक 200 होंगे।
  • इंटरव्यू – लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • मेरिट लिस्ट – फाइनल चयन परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं।
  • अब “करियर” सेक्शन में जाकर “PNB SO 2025 अधिसूचना” पर क्लिक करें।
  • यहां ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें।
  • आवश्यक विवरण भरकर ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरा करें।
  • फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
  • निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News