रेलवे में नौकरी करने का सपना कई युवा देखते हैं। यह युवाओं के बीच प्रसिद्ध नौकरियों में से एक है जो हर कोई करना चाहता है। अगर आप भी उन लोगों में शामिल है जो रेलवे का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर सामने आई है। आज से रेलवे भर्ती बोर्ड ने लगभग 9970 पदों पर भर्तियां निकाली है।
बता दें कि असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर आरआरबी द्वारा भर्ती निकाली गई है। 12 अप्रैल से इसके आवेदन शुरू होंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbappl.gov.in के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। चलिए आपको इस भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी देते हैं।

रेलवे भर्ती की अंतिम तिथि (Railway Jobs)
12 अप्रैल से भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी जो 11 मई 2025 तक चलने वाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए युवाओं के पास लगभग 1 महीने का मौका है। उन्हें केवल अपने आधार कार्ड और प्राथमिक की डिटेल्स वेरीफाई करके आवेदन जमा करना होगा।
उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास होना जरूरी है। इसी के साथ आईआईटी की योग्यता भी मांगी गई है। जिन लोगों ने इंजीनियरिंग की डिग्री और डिप्लोमा किया है वह इसके लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी और ओबीसी तथा आरक्षित वर्ग को नियमों के मुताबिक उम्र में छूट दी जाएगी।
कितनी है फीस
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए देने होंगे। जब यह लोग सीबीटी 1 यानी पहले चरण की परीक्षा में शामिल होंगे तभी नहीं इसमें से 400 रुपए वापस दे दिए जाएंगे। इसके अलावा एसटी, एससी, महिला, दिव्यांग कैटेगरी के लोगों को ढाई सौ रुपए शुल्क देना होगा। सीबीटी में सारे पैसे लौटा दिए जाएंगे।
कैसे होगा चयन
भर्ती की प्रक्रिया पांच चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले सीबीटी 1, सीबीटी 2, इसके बाद सीबीएटी, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी और उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर मिलेगा। जानकारी के मुताबिक जिन लोगों का चयन होगा उन्हें शुरुआती सैलरी 19,900 रुपए दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां रेलवे एएलपी भर्ती 2025 की लिंक दिखाई देगी इस पर क्लिक करें।
- एक पेज ओपन होगा जिस पर रजिस्ट्रेशन डीटेल्स भरनी होगी।
- यहां अपने आवेदन पत्र को अच्छी तरह से भरकर शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें। आप चाहे तो इसकी कॉपी भी निकाल कर रखी जा सकती है।