MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

रेलवे ने निकाली 2865 पदों पर भर्ती, 29 सितंबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

Published:
रेलवे ने 2 हजार से अधिक पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। एप्लीकेशन पोर्टल कुछ दिनों में एक्टिव होगा। आईटीआई होल्डर्स के लिए यह सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। आइए जानें कौन और कैसे अप्लाई कर सकता है?
रेलवे ने निकाली 2865 पदों पर भर्ती, 29 सितंबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

वेस्टर्न सेंट्रल रीजन के रेलवे भर्ती सेल ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती (Railway Recruitment 2025) निकाली है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 29 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट http://www.wcr.indianrailways.gov.in/ पर जाकर फॉर्म भर पाएंगे। आवेदन से पहले सभी उम्मीदवारों को अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। ताकि उन्हें पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन और अन्य जानकारी सही से मिल सके।

रिक्त पदों की संख्या कुल 2865 है। उम्मीदवारों की नियुक्ति जेबीपी डिवीजन, बीपीएल डिवीजन, कोटा डिवीजन, सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल, वीआरएस कोटा और हेडक्वार्टर जेबीपी डिवीजन में होगी। जनरल के लिए 1150, एससी के लिए 433, एसटी के लिए 215, ओबीसी के लिए 778 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 289 पद रिजर्व किए गए हैं।

आवेदन से किसी प्रकार की समस्या को लेकर उम्मीदवार हेल्प डेस्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए rjbl2020@gmail.com पर ईमेल भेजें या 8830326982 पर कॉल कर सकते हैं। यह सुविधा सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों को 141 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसमें से 100 रुपये एप्लीकेशन फीस और 41 रुपये प्रोसेसिंग फीस है। एसटी, एससी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को  केवल 41 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

कौन भर सकता है फॉर्म?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 50% अंक के साथ 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उनके पास संबंधी क्षेत्र में एनसीवीटी या एससीवीटी द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट यानी आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स को आवेदन की अनुमति नहीं होगी।

निर्धारित आयु सीमा 20 अगस्त 2025 तक कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल है। एसटी/एससी उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

सेलेक्शन प्रोसेस 

किसी भी परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा। दसवीं और आईटीआई/ट्रेड में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। यदि दो उम्मीदवारों को समान अंक प्राप्त होते हैं तो इस स्थिति में अधिक उम्र वाले छात्रों को वरीयता दी जाएगी। दस्तावेज सत्यापन के दौरान जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ उम्मीदवारों को बताए गए वेन्यू पर उपस्थित होना होगा।

1755692921947-Act Apprentices notification 2025-26 English