रेलवे बनारस लोकोमोटिव वर्क लोकेशन में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक कैंडीडेट्स आधिकारिक वेबसाइट blw.indianrailways.gov.in पर जाकर 5 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जिसे पढ़ने के बाद ही अप्लाई करने की सलाह दी जाती है। इसमें वैकेंसी (Railway Recruitment 2025) से संबंधित सारी जानकारी डिटेल में उपलब्ध है।
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। कक्षा दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। ध्यान रखें कि कैंडीडेट्स जरूरी दस्तावेजों को 7 अगस्त तक अपलोड कर सकते हैं।
कैटेगरी के हिसाब से रिक्त पदों की संख्या
रिक्त पदों की संख्या कुल 374 है। जिसमें से आईटीआई अप्रेंटिस के लिए कुल 300 पद खाली हैं। जनरल के लिए 122, ईडब्ल्यूएस के लिए 30, ओबीसी के लिए 81, एसटी के लिए 22, और एससी के लिए 45 पद खाली हैं। वहीं नॉन-आईटीआई अप्रेंटिस के लिए 74 पद रिक्त हैं। जिसमें से जनरल के लिए 29, ईडब्ल्यूएस के लिए 8, ओबीसी के लिए 20, एसटी के लिए 5 और एससी के लिए 12 वैकेंसी है।
कौन और कैसे भर सकते हैं फॉर्म?
- आईटीआई अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का कक्षा दसवीं में 50% अंक के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है।
- नॉन आईटीआई पदों के लिए उम्मीदवारों का कक्षा दसवीं में 50% या इससे अधिक अंक होना अनिवार्य है। निर्धारित आयु सीमा कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल है। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
- एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी एनसीएल को 3 साल, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को 10 साल और एक्स सर्विसमैन को 10 साल की छूट दी जाएगी। अतिरिक्त जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।





