MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

युवाओं के लिए सुनहरा मौका, रेलवे में होगी तकनीशियन के 6374 पदों पर भर्ती, सरकार ने दी मंजूरी, नोटिफिकेशन जल्द 

Published:
रेलवे बोर्ड ने 6 हजार से अधिक तकनीशियन पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। आरआरबी के क्षेत्रीय वेबसाइट पर अधिसूचना जल्द उपलब्ध होगी। आइए जानें उम्मीदवारों का चयन कैसे होगा और किन लोगों को पात्र माना जाएगा?
युवाओं के लिए सुनहरा मौका, रेलवे में होगी तकनीशियन के 6374 पदों पर भर्ती, सरकार ने दी मंजूरी, नोटिफिकेशन जल्द 

भारतीय रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। सरकार ने 6374 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। 51 श्रेणियों में ग्रेड-1 और 3 के तकनीशियन पदों पर नियुक्ति होने वाली है। जल्द ही नोटिफिकेशन (Railway Recruitment 2025 Notification) उपलब्ध होगा। इसी के साथ फाइनल वैकेंसी, पात्रता, चयन प्रक्रिया, शुल्क और जानकारी की घोषणा भी होगी।  जिसे उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट डाउनलोड कर पाएंगे।

भारतीय रेलवे कुल 18 जोन में विभाजित है। इसमें कोच, लोकोमोटिव समेत कई प्रोडक्टिव यूनिट्स शामिल हैं। सभी जोन  को मिलाकर 6500 से अधिक भर्ती का ऐलान किया गया है। आरआरबी के क्षेत्रीय वेबसाइट पर जल्द ही अधिसूचना जारी होगी। वैकेंसी में उतार-चढ़ाव भी हो सकता है। पिछले साल रेलवे ने कल 14,298 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसमें टेक्निशियन ग्रेड 1 के लिए 1092, ग्रेड-3 के लिए 8052 और टेक्नीशियन ग्रेड (वर्कशॉप और पीयू)के लिए 50154 पद रिक्त थे।

इस साल कितनी है रिक्त पदों की संख्या?

  • वेस्टर्न रेलवे में 1849
  • नॉर्दर्न रेलवे में 778
  • ईस्टर्न रेलवे में 1119
  • चितरंजन लोकोमोटिव वर्क में 222
  • सेंट्रल रेलवे में 305
  • ईस्ट कोस्ट रेलवे में 79
  • ईस्टर्न रेलवे में 31
  • पटियाला कोच फैक्ट्री में 404
  • नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में 241
  • नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में 68
  • नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे एनएफआर में 317
  • एनआर में 188
  • पटियाला लोकोमोटिव वर्क में 218
  • रेल कोच फैक्ट्री में 47
  • रेल व्हील फैक्ट्री में 36
  • साउथ सेंट्रल रेलवे में 89
  • साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 57
  • साउथ ईस्टर्न रेलवे में 180
  • साउथ वेस्टर्न रेलवे में 160
  • वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे में 126

ऐसे होगा चयन 

टेक्नीशियन भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होता है। सीबीटी परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है। इसके लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाता है। गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती होती है।

कौन कर सकता है?

ग्रेट-1 टेक्निशियन पद पर बीएससी/डिप्लोमा या इंजीनियरिंग में डिग्री की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वही ग्रेड-3  पद पर 10वीं पास या आईटीआई वाले उम्मीदवारों को पात्र जाता है तकनीशियन ग्रेड-1 के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष है। वहीं ग्रेट 3 के लिए निधारित अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष है।

ये रहा नोटिस 

Approved-Technician-vacancies-2025