नॉर्दर्न रेलवे में ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती निकली है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन आरआरसी ने जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 22 मई यानी आज से शुरू हो चुकी है। 22 जून 2025 तक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को संबंधित नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ने की सलाह दी जाती है। इसमें चयन प्रक्रिया, पात्रता वेतन और अन्य जानकारी विस्तार में दी गई है।
रिक्त पदों की संख्या 23 है। ग्रुप सी के लिए पांच और ग्रुप डी के लिए 18 पद खाली हैं। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी एससी, एसटी, महिला, अल्पसंख्याक और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपये है। बता दें कि यह भर्ती स्काउट एंड गाइड कोटा के तहत निकाली गई है।

कौन भर सकता है फॉर्म? (Railway Recruitment 2025)
ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। टेक्निकल पदों के लिए आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। वहीं ग्रुप डी इंजीनियरिंग विभाग पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है। अन्य विभागों के लिए 10वीं पास/आईटीआई/समकक्ष योग्यता वाले कैंडीडेट्स फॉर्म भर सकते हैं। अतिरिक्त जानकारी के लिए अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
आयु सीमा
ग्रुप सी पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है। लेवल-1 यानि ग्रुप-डी के लिए लिए 18 से 33 वर्ष आयु वर्ग के कैंडिडेट फॉर्म भर सकते हैं। एससी/ एसटी को 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट आयु सीमा में दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और सर्टिफिकेट के अंकों के आधार पर होगा। परीक्षा 22 जुलाई 2025 को आयोजित होगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल एग्जामिनेशन का आयोजन भी किया जाएगा।
S_G_QUOTA_2025