रेलवे ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी यानी आज से शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आखिरी तारीख 24 फरवरी 2025 है। करेक्शन पोर्टल 22 फरवरी से लेकर 6 मार्च 2025 तक खुला रहेगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार कर पाएंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने लेवल 1 भर्ती (Railway Recruitment 2025) को लेकर FAQ जारी किया है, जिसमें उम्मीदवारों के सवालों के जवाब दिए गए हैं। रिक्त पदों की संख्या कुल 32,438 है। नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को सातवें सीपीसी पे मैट्रिक्स के तहत 18000 रुपए वेतन प्रदान किया जाएगा।
क्या है पात्रता? (RRB Group D Vacancy)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास दसवीं पास सर्टिफिकेट या टेक्निकल योग्यता होनी चाहिए। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष है। ओबीसी, एसटी/ एससी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
चयन प्रक्रिया (Railway Vacancy)
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटौती होगी। सीबीटी परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं पीडबल्यूडी, महिला, ट्रांसजेंडर, एक्स सर्विसमैन, ईबीसी, अल्पसंख्यक समुदाय और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये है। उम्मीदवार इंटरनेट बैंकिंग, डेबि/ क्रेडिट कार्ड और यूपीआई इत्यादि ऑनलाइन मोड में शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। अतिरिक्त जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।