रेलवे भर्ती बोर्ड टेक्नीशियन पदों पर भर्ती को लेकर महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन (Railway Recruitment 2025) जारी किया है। आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब योग और इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त 2025 तक रात 12:00 बजे से पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। इससे पहले एप्लीकेशन पोर्टल 27 जुलाई को बंद होने वाला था। इसके अलावा संशोधन विंडो और स्क्राइब पंजीकरण के लिए भी नई घोषित हो चुकी है।
नोटिस के मुताबिक करेक्शन विंडो 9 अगस्त को खुलेगा। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 30 जुलाई नहीं बल्कि 9 अगस्त 2025 होगी। वहीं कलेक्शन पोर्टल 8 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक खुला रहेगा, जो पहले 1 से 10 अगस्त तक खुलने वाला था। कैंडीडेट्स एप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर स्क्राइब के लिए 20 से 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
6 हजार से पदों पर भर्ती होगी (RRB Technician 2025)
रिक्त पदों की संख्या कुल 6238 है। जिसमें से टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिग्नल के लिए 183 और टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए 6055 पद खाली हैं। फॉर्म भरने से पहले सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ने की सलाह दी जाती है। ताकि वे पात्रता, चयन प्रक्रिया, शुल्क इत्यादि के बारे में अच्छे से समझ सकें।
इतनी लगेगी फीस
आवेदन के लिए एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, पीडबल्यूडी, महिला, अल्पसंख्यक, ईडब्ल्यूएस, ट्रांसजेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपये है।
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी होगा। परीक्षा की अवधि कल 90 मिनट होगी।
कितनी होगी सैलरी?
टेक्नीशियन ग्रेड-1 पद पर नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को लेवल 5 के तहत 29,200 से लेकर 92,300 रुपये तक वेतन मिलेगा। वहीं टेक्नीशियन ग्रेड-3 पद पर नियुक्ति के बाद लेवल 2 के तहत 19,900 से लेकर 63,200 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
कौन भर सकता है?
आरआरबी टेक्निशियन ग्रेड-1 के लिए फिजिक्स/इलेक्ट्रॉनिक/ कंप्यूटर साइंस/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/इंस्ट्रूमेंटेशन मे बैचलर ऑफ़ साइंस की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। या फिर संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा वाले और इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवार की फॉर्म भर सकते हैं। ग्रेड-3 के लिए दसवीं पास उम्मीदवारों के पास आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है। टेक्निशियन ग्रेड 3 के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और ग्रेड-1 के लिए 33 वर्ष है। सरकारी नियम के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
022025-Corrigendum1_Timeline-हिन्दी




