आरआरसी साउदर्न वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrchubli.in/ पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। अप्लाई करने से पहले सभी कैंडिडेट्स को एक बार आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 904 है। जिसमें से हुबली डिविजन के लिए 237, कैरिज रिपेयर वर्कशॉप हुबली के लिए 217, बेंगलुरु डिवीजन के लिए 230, मैसूर डिविजन के लिए 177 और सेंट्रल वर्कशॉप मैसूर के लिए 43 पद खाली हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस से छूट प्रदान की गई है। ट्रेनिंग की अवधि 1 साल होगी। किसी प्रकार का हॉस्टल अकोमोडेशन प्रदान नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने आवास की व्यवस्था खुद करनी होगी।
कौन भर सकता है फॉर्म? (Railway Recruitment 2025)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 50% अंकों के साथ दसवीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 15 वर्ष है। वहीं अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तय की गई है। एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी की उम्मीदवारों को 10 साल की छूट आयु सीमा में सरकारी नियमों के तहत दी जाएगी।
ऐसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जो 10वीं या आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। टाइप ब्रेकिंग के लिए जन्मतिथि और दसवीं पास के समय को भी देखा जाएगा। शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान उन्हें निर्धारित वेन्यू और समय पर ऑरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना होगा। इसके बाद मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।
आवेदन के दौरान रखें इन बातों का ख्याल
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर Apply ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉगिन करें। माता-पिता का नाम। जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी सही-सही दर्ज करें। जरूरी दस्तावेजों को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें। आवेदन पत्र की फिजिकल कॉपी आरसीसी/हुबली को भेजने की जरूरत नहीं है। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे।
SWR-Act-Apprentice-Notification-2025-26




