RPSC Exam : इस तारीख को होंगी शिक्षा विभाग में 16 हजार पदों के लिए परीक्षा

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने शिक्षा विभाग से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। परीक्षा के माध्यम से 16 हजार 279 पदों पर भर्ती होगी, जिसका विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में 26 विषयों में स्कूल लेक्चरर के 6 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसकी परीक्षा 11 से 21 अक्टूबर के बीच होंगी। वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड टू की परीक्षा 2022 के तहत 8 विषयों में 9760 पदों पर भर्ती होगी। इसकी परीक्षा 17 से 24 दिसंबर के बीच होंगी।

जो भी उम्मीदवार राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ये परीक्षा (Rajasthan Government Job) दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj