Rajasthan Group D Job 2025: 53000 से अधिक भर्तियों के लिए आवेदन शुरू, आयु सीमा 40 वर्ष, अच्छी सैलरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करना वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी पास सर्टिफिकेट यानी कक्षा 10वीं पास सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

Rajasthan Group D Bharti 2025 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका है।बोर्ड ने विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की की लास्ट डेट 19 अप्रैल 2025 तय की गई है।

इस भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in पर रिक्रूटमेंट एडवर्टीजमेंट पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकता हैं।

Rajasthan Group D Bharti 2025 

कुल पद: 53749

पदों का विवरण:

  • विभिन्न विभागों/अधीनस्थ कार्यालयों हेतु प्रशासनिक सुधार विभाग- 53121 पद
  • राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीनस- 34 पद
  • सरकारी सचिवालय से प्राप्त रिक्तियां- 594 पद

आयु सीमा: कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2026 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष अधिकतम होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी।

योग्यता: इन पदों पर आवेदन करना वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी पास सर्टिफिकेट यानी कक्षा 10वीं पास सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को 600 रुपये/ओबीसी एनसीएल/एससी/एसटी को 400 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी।

सैलरी: उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। वहीं, प्रोबेशन पीरिएड के दौरान राज्य सरकार के आदेशानुसार मासिक निश्चित पारिश्रमिक देय होगा।

चयन प्रक्रिया: भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)/टैबलेट आधारित टेस्ट (टीबीटी)/ऑफलाइन (ओएमआर) आधारित परीक्षा 18 से 21 सितंबर, 2025 तक आयोजित की जाएगी। यदि बोर्ड किसी भर्ती परीक्षा को एक से अधिक चरणों में आयोजित करता है, तो उसमें नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधिक लिंक पर जाना होगा।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
  • रजिस्टर करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में उम्मीदवार पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News